क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SL: एक शतक की है दरकार, कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के दो वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ विराट कोहली के सामने सचिन तेंदुलकर के दो बड़े वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

Google Oneindia News

virat kohli

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फिर से एक ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापस लौटेंगे। ये भारतीय क्रिकेट में नया चलन है जहां खिलाड़ी उम्रदराज और सीनियर हो जाए तो वह आधा समय क्रिकेट और आधा समय परिवार के साथ बिताता है। सीनियरों के साथ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां वे या तो चोटिल हो रहे हैं या फिर लगातार ब्रेक पर हैं। ये बात बुमराह, शमी, कोहली, रोहित जैसे धुरंधरों के मामले में लगातार नजर आ रही है। ऐसे में वनडे सीरीज में कोहली समेत सभी सीनियरों की वापसी सुखद है। केवल बुमराह ही फिर से बाहर हो चुके हैं। वे शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कुछ मैचों में खेलना पसंद करें और फिर पूरा आईपीएल बगैर दिक्कत के खेलना चाहेंगे।

सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका-

सीनियरों को वनडे तो कम से कम लगातार खेलने होंगे क्योंकि ये साल वर्ल्ड कप का है जहां लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे महाप्रतियोगिता हो रही है। कोहली गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड पर नजर गड़ाए हुए हैं। कोहली इस मैच में तेंदुलकर के यादगार कारनामे की बराबरी करने पर अपनी नजरें जमा सकते हैं। तेंदुलकर ने भारत में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक (20) लगाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान कोहली के पास फिलहाल 19 शतक हैं। अगर कोहली पहले वनडे में तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचते हैं, तो यह स्टार बल्लेबाज तेंदुलकर के बड़े मील के पत्थर की बराबरी कर सकता है। और अगर वह एक और शतक करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगातार इस फॉर्मेट में अपना लंबा शतकीय सूखा भी समाप्त कर दिया है। वे उम्र और करियर के इस पड़ाव पर केवल अपनी बेस्ट परफॉरमेंस बचाकर रखना चाहेंगे। महान सचिन तेंदुलकर ने 164 मैचों में घर में 20 एकदिवसीय शतक जड़े। कोहली ने 101 एकदिवसीय मैचों में घर पर 19 शतक लगाए हैं। कोहली काफी बेहतर स्थिति में हैं।

IND vs SL: ODI सीरीज में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को जमाना होगा अपना सिक्काIND vs SL: ODI सीरीज में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को जमाना होगा अपना सिक्का

इसके अलावा कोहली के वनडे क्रिकेट में 12,471 रन हैं। उन्हें वनडे में सर्वकालिक रन बनाने वाले टॉप 5 में प्रवेश करने के लिए 180 और रन बनाने की आवश्यकता है। इस लिस्ट में तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने अभी कोहली से आगे हैं। दरअसल इन दिग्गजों के समय वनडे क्रिकेट ही टेस्ट के बाद मुख्य खेल होता था और एशियाई खिलाड़ियों ने टेस्ट से ज्यादा वनडे खेल अधिक खेले हैं।

एक और रिकॉर्ड टूट सकता है-

कोहली और तेंदुलकर एक रिकॉर्ड बराबर रखते हैं। दोनों ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ शतक बनाए हैं। 50 ओवर के प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ तेंदुलकर और कोहली बाकी बल्लेबाजों की तुलना में शतक लगाने में आगे रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर ने 84 एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ 3,113 रन बनाए। वहीं रन मशीन कोहली ने अब तक 47 एकदिवसीय मैचों में द्विपीय राष्ट्र के खिलाफ 2,220 रन बनाए हैं।

Recommended Video

Haris Rauf ने Virat Kohli को दिया चैलेंज, WC वाले शाट्स अब नहीं मार सकते कोहली | वनइंडिया हिंदी*News

कोहली को लंका के खिलाफ एक शतक कई रिकॉर्ड देगा। सचिन और कोहली दोनों ने किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक 9 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना रखा है। कोहली इस रिकॉर्ड की फिर से बराबरी कर लेंगे। कोहली और तेंदुलकर क्रमशः वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतकों के साथ टॉप पर हैं।

Comments
English summary
IND vs SL: Virat Kohli has golden chance to break Sachin Tendulkar massive odi records
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X