क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: कोहली ने इंशात की जगह उमेश यादव को क्यों चुना? जानिए पीछे का कारण

Google Oneindia News

केपटाउन: भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन टेस्ट के लिए दो बदलाव किए हैं। विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है जो दूसरे टेस्ट में चोट के चलते बाहर थे। उन्होंने हनुमा विहारी की जगह ली। इसके अलावा एक और बदलाव उमेश यादव हैं। चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह उमेश को मौका दिया गया। हालांकि, इससे पहले अटकलें थीं कि इशांत शर्मा को जगह दी सकती है जो काफी अनुभवी हैं। इशांत के पास 100 से अधिक टेस्ट मैचों का अनुभव है। लेकिन उमेश को उनसे पहले क्यों पहल मिली, इसका कारण कप्तान कोहली ने खुद टाॅस के बाद बताया।

IND vs SA

यह भी पढ़ें- जब मैच हारने वाला था भारत, गुस्से में आकर दर्शकों ने स्टेडियम में लगा दी आग

कोहली ने इशारा किया कि उमेश सभी विभागों में इशांत से अच्छा कर सकते हैं। उमेश को जगह देने पर कोहली ने कहा, "उमेश जोरदार गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा वह एक अच्छे फील्डर हैं। साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उमेश और ईशांत में से किसी एक को चुनना हमारे लिए मुश्किल फैसला था । हम विदेश में खेलते हुए हर टेस्ट जीतने की कोशिश करते हैं। यह एक खूबसूरत स्टेडियम है और हम यहां जीतने के लिए उत्साहित हैं,।" वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

विहारी की किस्मत नहीं दे पाई साथ
वहीं विहारी को लेकर बात करें तो उनकी किस्मत साथ हीं दे पाई। विहारी ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी। साथ ही निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी बनाने की भी कोशिश की, लेकिन अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर खुद को बाहर होने से बचा लिया। अगर इन दोनों में से एक भी बल्लेबाज खराब खेलता तो हो सकता था कि विहारी को उसकी जगह शामिल कर लिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विहारी को अब इंतजार करना होगा।

ऐसी हैं दोनों टीमें-
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी

भारत- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

English summary
IND vs SA: Why did Kohli choose Umesh Yadav over Inshat Know the reason behind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X