क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केएल राहुल की कप्तानी पर भड़के गावस्कर, कोच द्रविड़ ने नए कप्तान को दिया दिलासा

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने नए कप्तान के एल राहुल का बचाव किया है और कहा है कि अभी वे एक लीडर के तौर पर सुधार करेंगे। केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज बुरी तरह से हारी है। रवि शास्त्री के जगह पर हेड कोच नियुक्त किए गए राहुल द्रविड़ के लिए यह हार आंखें खोल देने वाली भी है। इस वनडे सीरीज से पहले भारत ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से हारी थी। ताजा हार के बाद राहुल की कप्तानी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। उनसे लोग प्रभावित नहीं हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर भी वे फ्लॉप रहे। उन्होंने दौरे के पहले मैच में शतक लगाया और फिर खामोश हो गए।

 राहुल द्रविड़ ने केएल का बचाव किया

राहुल द्रविड़ ने केएल का बचाव किया

कई सवालों के बीच राहुल द्रविड़ ने केएल का बचाव किया है। उन्होंने तीसरा वनडे हारने के बाद कहा, केएल राहुल ने बढ़िया काम किया है। अभी उनकी शुरुआत है और यह बढ़िया तरीके से उन्होंने अपनी भूमिका निभाई। वह कप्तान के तौर पर आगे और निखार करेंगे।

द्रविड़ का मानना है कि भारत ने स्किल में प्रभावित नहीं किया है, कमी यहीं पर रही है इसलिए तीनों मुकाबले हारने पड़े। द्रविड़ ने यह भी कहा कि 2023 वर्ल्ड कप से पहले मिली यह शर्मनाक हार उनके लिए आंखें खोलने वाली है।

वामिका की फोटो वायरल होने से कोहली-अनुष्का परेशान, मैच के बाद दोनों ने लिखा ये मैसेजवामिका की फोटो वायरल होने से कोहली-अनुष्का परेशान, मैच के बाद दोनों ने लिखा ये मैसेज

इस सीरीज ने आंख खोल दी है- राहुल द्रविड़

इस सीरीज ने आंख खोल दी है- राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने कहा, इस सीरीज ने आंख खोल दी है लेकिन हमने ज्यादा वनडे खेले भी नहीं हैं। हमने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। हम अगले वर्ल्ड कप से पहले काफी सफेद गेंद क्रिकेट खेलेंगे। जो लड़के नंबर 6,7 और 8 पर खेलते हैं वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जब वे आएंगे तो टीम कुछ अलग दिखेगी।

भारत तीसरे वनडे में जीत के करीब आकर 4 रनों से हार गया था। केएल राहुल ने खिलाड़ियों के शॉट सेलेक्शन पर निशाना साधा है और कहा है कि करीबी हार में टीम ने जो गलतियां की हैं उनसे सीखने की जरूरत है।

शर्मनाक प्रदर्शन के बाद खुद कप्तान क्या बोले-

शर्मनाक प्रदर्शन के बाद खुद कप्तान क्या बोले-

राहुल ने यह भी कहा कि बॉल के साथ भी गेंदबाज सही एरिया पर बॉलिंग नहीं कर रहे थे। टीम ने टुकड़ों में बेहतर किया लेकिन लंबे समय तक प्रैशर नहीं बनाया। हालतों को समझने में भी हम कमजोर रहे और स्किल तो दिखी नहीं है। लेकिन जब नए खिलाड़ियों के साथ टीम खेलने जाती है तो ऐसा कभी कभार हो जाता है।

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद केएल राहुल ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी कमान के तहत शुरुआत के तीनों वनडे मुकाबले गंवा दिए। दूसरी ओर भारतीय टीम ने भी नीचा दिखाने वाला खेल दिखाया क्योंकि ऐसा केवल 2000 के बाद हुआ है जब क्रिकेट में भारत ने लगातार 5 इंटनरेशनल मैच गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन की जीत के बाद यह टीम अपना ऐसा हाल कराएगी, इसका ख्वाब तक नहीं देखा गया था।

सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की कप्तानी की जमकर आलोचना की

सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की कप्तानी की जमकर आलोचना की

दूसरी और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की कप्तानी की जमकर आलोचना की है और उन्होंने कहा है कि जब भी भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका ने पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की तो केएल राहुल को कोई अंदाजा ही नहीं था अब क्या करना है। गावस्कर इंडिया टुडे से बात करने के दौरान केएल राहुल की कप्तानी से काफी निराश दिखाई दिए। गावस्कर उदाहरण देते हुए कहते हैं कि एक समय दक्षिण अफ्रीका बड़ा स्कोर करने की ओर देख रहा था लेकिन आपके पास डेथ ओवर में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज थे फिर भी आपने उनका इस्तेमाल नहीं किया और दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने दिया। केएल राहुल चाहते तो ऐसा होने से रोक सकते थे लेकिन अभी उनकी कप्तानी के नए दिन है और हो सकता है चीजें भविष्य में बदल जाएं।

Comments
English summary
IND vs SA: What does Rahul Dravid think about KL Rahul captaincy, while Sunil Gavaskar is not impressed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X