क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माइकल वॉन ने DRS विवाद पर दी अपनी राय, कोहली पर जुर्माना या संस्पेशन तक की मांग कर दी

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच हर जीत से ज्यादा डीआरएस का मामला बन कर रह गया है। दक्षिण अफ्रीका ने निश्चित तौर पर इस मैच में अच्छा खेल दिखाया लेकिन भारतीय टीम भी तब बहुत चर्चाओं में आ गई जब रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर को डीआरएस ने एलबीडब्ल्यू आउट से बचा लिया। इस एलबीडब्ल्यू मामले को सोशल मीडिया के साथ-साथ मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट पर भी कई बार दिखाया जा चुका है और हर बार यही लगता है कि खिलाड़ी आउट था लेकिन तकनीक कुछ और कहती है।

माइकल वॉन विराट कोहली के बर्ताव से खुश नहीं

माइकल वॉन विराट कोहली के बर्ताव से खुश नहीं

यहां तक की केपटाउन टेस्ट मैच के चौथे दिन भी कई बार रविचंद्रन अश्विन और डीन एल्गर के बीच का वह मामला दिखाया गया। भारत की बॉलिंग के दौरान 21वें ओवर में घटे इस मामले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अपनी राय दी है। माइकल वॉन विराट कोहली के बर्ताव से खुश नहीं है। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट के साथ एक बातचीत की जिसमें उनका मानना है कि आईसीसी को ऐसे मामले में कोई कदम उठाना चाहिए और इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह की चीजें नहीं होने देनी चाहिए।

एशेज में बुरे हाल के बाद ECB के कान हुए खड़े, अपने रेड बॉल क्रिकेट को 'रिसेट' करेंगे अंग्रेजएशेज में बुरे हाल के बाद ECB के कान हुए खड़े, अपने रेड बॉल क्रिकेट को 'रिसेट' करेंगे अंग्रेज

दरअसल डीन एल्गर को जब डीआरएस ने नॉटआउट दे दिया था तो विराट कोहली बार-बार माइक पर जाकर अपनी खींच उतार रहे थे और उन्होंने ब्रॉडकास्टर को भी बुरा भला कहा। यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन को भी बोलते हुए सुना गया।

 विराट कोहली पर जुर्माना और बैन लगाने तक की भी मांग की

विराट कोहली पर जुर्माना और बैन लगाने तक की भी मांग की

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए माइकल वॉन कहते हैं, "आईसीसी के लिए बहुत तो जरूरी है कि वह इस मामले में कोई कदम उठाए क्योंकि आप चाहे झुंझलाहट में हो, पर इस तरह की चीजें नहीं कर सकते। निश्चित तौर पर खेल के दौरान हमारे साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन आप इस खेल के कप्तान है तो आईसीसी को कदम उठाना चाहिए और इस तरह की चीजों को घटित नहीं होने देना चाहिए।"

वॉन यह भी कहते हैं कि विराट कोहली एक इंटरनेशनल टीम के कप्तान हैं और उनको थोड़ा और मैच्योरिटी के साथ बर्ताव करना चाहिए था। यहां तक कि माइकल वॉन ने विराट कोहली पर जुर्माना और बैन लगाने तक की भी मांग की।

'हमनें तब कुछ नहीं कहा था'- DRS विवाद पर पूर्व ओपनर को याद आया सचिन का डीन एलगर जैसा मामला'हमनें तब कुछ नहीं कहा था'- DRS विवाद पर पूर्व ओपनर को याद आया सचिन का डीन एलगर जैसा मामला

कोहली के लिए यह मैच काफी मुश्किल-

कोहली के लिए यह मैच काफी मुश्किल-

वैसे विराट कोहली के लिए यह मैच काफी मुश्किल घटित हुआ है क्योंकि उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर दोनों पारियों में टिकने का जज्बा तो बहुत दिखाया पर अपनी टीम की नैया किसी भी पारी में पार नहीं लगा सके। यहां तक कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के खराब फॉर्म को अपने उम्दा प्रदर्शन से ढकने की पूरी कोशिश की और भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 223 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 210 रनों पर समेट दिया लेकिन भारतीय बल्लेबाज कहां मानने वाले थे, उन्होंने अपनी दूसरी पारी में ऋषभ पंत के बेहतरीन शतक के बावजूद 198 रन ही बनाए जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका अब तेजी से मैच और सीरीज को जीतने की ओर आगे बढ़ रहा है। चौथे दिन लंच ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 171 बना लिए थे।

Comments
English summary
IND vs SA: Michael Vaughan reacts on DRS controversy, says Virat Kohli needs to be fined or suspended
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X