क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA 1st ODI : दो अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जड़े शतक, शार्दुल ठाकुर की जमकर हुई धुनाई

Google Oneindia News

पार्ल : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट खोकर 297 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। 68 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के दो विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान तेंबा बवुमा और रास्सी वैन डर डुसेन ने पारी को संभालते हुए 204 रनों की साझेदारी की। इस दाैरान दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। तेंबा ने 143 गेंदों में 8 चाैकों की मदद से 110 रन बनाए, जबकि डुसेन 96 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 9 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 48 रन देर 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 53 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल व शार्दुल ठाकुर विकेट नहीं ले पाए। शार्दुल ने 10 ओवर में 72 रन लुटाए।

यह भी पढें- जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सानिया मिर्जा, खरीद रखा है 13 करोड़ का घर

साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत

साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत

साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने शुरू में ही मेजबान को दवाब में लाने का काम किया। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेनेमन मलान को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिला दी। मलान 10 गेंदों में 1 चाैका लगाकर 6 रन बना सके। तीसरे नंबर पर आए तेंबा बवुमा ने ओपनर क्विटंटन डी काॅक के साथ पारी संभाली। दोनों ने धीमा खेल खेलते हुए विकेट बचाने का प्रयास किया, लेकिन 16वें ओवर की पहली गेंद पर रवि अश्विन ने क्विंटन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। काॅक ने 41 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 2 चाैके रहे। तीसरा झटका उन्हें एडन मार्कराम के रूप में लगा जो 18वें ओवर में रन आउट होकर 4 रन बनाकर चलते बने।

फिर दिखाई बवुमा-डुसेन ने क्लास

फिर दिखाई बवुमा-डुसेन ने क्लास

जब मार्कराम आउट हुए तो स्कोर 68 था, लेकिन तेंबा बावुमा ने मार्कराम के साथ मिलकर पारी को संभाला। तेंबा संभलकर खेलते हुए दिखे तो मार्कराम अटैकिंग मोड में दिख रहे थे। दोनों ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, फिर अपने-अपने शतक पूरे किए। पहले बवुमा ने 45वें ओवर में अपना शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। इसके बाद 48वें ओवर में मार्कराम ने अपना शतक पूरा किया। दोनों के बीच चाैथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई, जो वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ चाैथे नंबर पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। बवुमा को 49वें ओवर में बुमराह ने आउट किया, लेकिन आउट होने से पहले वे अपनी कप्तानी पारी खेल गए। इसके बाद डेविड मिलर 2 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं मार्कराम ने अंतिम ओवर में शार्दुल की कुटाई कर स्कोर 296 तक पहुंचाया।

 शार्दुल ठाकुर की जमकर हुई धुनाई

शार्दुल ठाकुर की जमकर हुई धुनाई

आखिरी ओवर में शार्दुल की जमकर धुनाई हुई, जिन्होंने 17 रन लुटा दिए। शार्दुल को आखिरी ओवर में 2 छक्के, 1 चाैका भी पड़ा। उन्हें एक छक्का नो बाॅल पर पड़ा। शार्दुल ने पूरे कोटे में 72 रन लुटाए। ना ही कोई विकेट ले सके। वहीं भुवनेश्वर ने 64 रन लुटाए। चहल ने 53 रन दिए। कप्तान केएल राहुल ने वेंकटेश अय्यर को गेंद नहीं साैंपी, जो माना जा रहा है कि कप्तान का गलत फैसला रहा। वेंकटेश को गेंद साैंपनी चाहिए थी, ताकि देखा जाए कि जिसे आप हार्दिक का विकल्प देख रहे हैं वो कैसी गेंदबाजी कर पाता है।

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

Comments
English summary
ind vs sa 1st ODI india need 297 runs to win in Boland Park, Paarl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X