क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद फूट-फूटकर रोया पाक खिलाड़ी, सामने आया वीडियो

वीडियो युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्त: एशिया कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। पहले ही मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। मैच इतना रोमांचक था कि ये जीत टीम इंडिया को आखिरी ओवर में मिली। हार्दिक पांड्या ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद नवाज को शानदार छक्का लगाकर भारतीय फैंस को जीत का तोहफा दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां पाक खिलाड़ी को मैदान पर रोते हुए देखा गया।

IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हुई नताशा की इंस्टा स्टोरी, हार्दिक पांड्या को लेकर कहा..IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हुई नताशा की इंस्टा स्टोरी, हार्दिक पांड्या को लेकर कहा..

खूब रोया पाक खिलाड़ी

खूब रोया पाक खिलाड़ी

भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का है। नसीम शाह ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की और पहले ही ओवर में भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल को गोल्डन डक पर बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में उनको विराट कोहली की विकेट भी मिलते-मिलते रह गई। शाह ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत ना दिला सके। दूसरा विकेट उन्होंने सूर्यकुमार यादव का लिया था।

रोते हुए गए मैदान से बाहर

रोते हुए गए मैदान से बाहर

18वें ओवर के दौरान नसीम मांसपेशियों में लगातार खिंचाव महसूस होने के कारण बहुत दर्द में थे। चौथी गेंद के बाद तो मैदान पर ही गिर पड़े और दर्द से चिल्लाते हुए नजर आए। ऐसे में मैदान पर फिजियो को भी बुलाना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी वो टीम को जीत दिलाने के लिए लड़ते रहे और पूरा ओवर भी किया। ओवर में उन्होंने 11 रन खर्च किए। इस ओवर के बाद जब वो मैदान से बाहर जा रहे थे, तब अपने इमोशंस को रोक ना सके और फूट-फूटकर रोने लगे।

कोच ने संभाला

कोच ने संभाला

नसीम शाह को रोते देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद पूरी पाकिस्तान टीम खड़ी हो गई। बॉलिंग कोच शॉन टेट ने उन्हें संभाला और कुछ कहते हुए भी नजर आए। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मैच में नसीम शाह के दमदार प्रदर्शन और खिंचाव के बाद भी अपनी गेंदबाजी को जारी रखने के लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। पाक के लिए 13 टेस्ट और 3 वनडे खेल चुके 19 वर्षीय नसीम का ये पहला ही टी20 इंटरनेशनल मैच था।

कैसा रहा मुकाबला?

कैसा रहा मुकाबला?

मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। पूरी टीम 19.5 ओवर के खेल में ऑल-आउट हो गई। मोहम्मद रिजवान (43) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया के सामने 148 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच हार्दिक ने केवल 17 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली।

Comments
English summary
IND vs PAK: Naseem Shah crying video goes viral during india vs pakistan match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X