क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली क्यों हुए बांग्लादेशी खिलाड़ियों से नाराज, सिराज ने दिया 'असली घटना' से भी ज्यादा मजेदार जवाब

India vs Bangladesh दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से खफा नजर आए और जब मोहम्मद सिराज से इसके बारे में पूछा गया तो उनका जवाब और भी मजेदार था।

Google Oneindia News

IND vs BAN: Mohammed Siraj

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में तीसरे दिन का तीसरा सत्र काफी नाटकीय रहा। भारत के इस दौरे पर लगातार मेहमान टीम के लिए किसी ना किसी रूप में चुनौती पेश कर रहे ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज इस बार गेंद से भारी पड़े। उन्होंने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया है और जब कोहली आउट हुए तो ये दोनों टीमों के लिए बहुत ही बड़ा विकेट था। कोहली ने एक ही रन बनाया और टेस्ट मैच में अभी शतक उनसे फिलहाल दूर है। वे बाकी दो फॉर्मेट में शतक के साथ वापसी कर चुके हैं। कुल मिलाकर ये नाटक से भरा अंतिम सत्र देखा गया क्योंकि एक तरफ विकेट गिर रहे थे और फिर विराट कोहली के साथ बांग्लादेश के खिलाड़ियों की गहमागहमी हो गई।

 भारत के पूर्व कप्तान गुस्से में आए

भारत के पूर्व कप्तान गुस्से में आए

विपक्षी खिलाड़ी कोहली के चेहरे पर उनके आउट होने का सेलिब्रेशन मना रहे थे और भारत के पूर्व कप्तान गुस्से में दिखने लगे थे जिससे ये जानने की उत्सुकता बढ़ी कि वास्तव में क्या हुआ था। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास इस घटना पर सवाल का सबसे मजेदार जवाब था।

यह 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ। स्पिन गेंदों को डिफेंड कर रहे कोहली की रणनीति को देखने के बाद, मेहदी ने गुड लेंथ पर गेंद डाली। लेकिन कोहली अपनी रणनीति पर अड़े रहे और गेंद बल्ले से टकराकर शॉर्ट लेग की ओर नीचे की ओर उछली, और फील्डर मोमिनुल ने शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए कैच ले लिया। कोहली 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर ऐसे आउट होने पर एक बार को यकीन भी नहीं कर पा रहे थे।

मोहम्मद सिराज से पूछा- क्या हुआ था?

मोहम्मद सिराज से पूछा- क्या हुआ था?

फिर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जीत का ऐसा जश्न मनाया कि पूर्व कप्तान को वह नहीं भाया। कोहली खासकर तैजुल इस्लाम के जश्न से खफा दिखाई दिए। वे वहां खड़े हो गए और मेहमान टीम को घूरने लगे जिसके बाद विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन को बीच में आना पड़ा।

हालांकि कैमरों ने क्लियर तरीके से ये नहीं पकड़ा कि कोहली वाकई में कैसे नाराज हुए थे। इसलिए जब सिराज ने तीसरे दिन के अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो एक रिपोर्टर ने उनसे इस घटना के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो उस समय में आइस बाथ ले रहा था। मैं कसम खाता हूं कि मुझे नहीं पता क्या हुआ था उस समय।"

मैच को लेकर किसी टेंशन में नहीं

मैच को लेकर किसी टेंशन में नहीं

मैच की बात करें तो भारत का स्कोर चार विकेट पर 45 रन था जिसमें मेहदी ने तीन विकेट लिए। चौथे दिन 100 रन और चाहिए लेकिन सिराज को लगता है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि एक सेट बल्लेबाज रविवार को टीम को जीत की ओर ले जा सकता है।

सिराज ने कहा, "मुझे लगता है, हमें अब ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि हमने सिर्फ चार विकेट गंवाए हैं। हमें सेट होने के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज की जरूरत है, अक्षर सही इटेंट दिखा रहा है। उसके बाद हमारे पास ऋषभ (पंत) और श्रेयस (अय्यर) भी हैं, इसलिए हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।"

Recommended Video

IND vs BAN: Virat Kohli पर आउट होने के बाद Bangladeshi खिलाड़ी से भिड़े | वनइंडिया हिंदी *Cricket

'मुझे अब भी है यकीन भारत जीत सकता है मैच, लेकिन..'सबा करीम ने बताया बचे हुए 100 रन बनेंगे या नहीं'मुझे अब भी है यकीन भारत जीत सकता है मैच, लेकिन..'सबा करीम ने बताया बचे हुए 100 रन बनेंगे या नहीं

Comments
English summary
IND vs BAN: Mohammed Siraj's hilarious answer to question why did Virat Kohli get angry on Bangladesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X