क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्मृति मंधाना दूसरी बार बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, 22 मैचों में ऐसा था प्रदर्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की घोषणा की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर घोषित की गईं। यह दूसरा माैका आया है, जब आईसीसी से स्मृति को यह सम्मान मिला है। इससे पहले 2018 में उन्होंने पहली बार 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता। इसी के साथ मंधाना दो बार यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले झूलन गोस्वामी ने 2007 में एक बार यह अवॉर्ड जीता था। बता दें कि आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर अवॉर्ड की शुरुआत 2006 में की थी। 2017 में इसका नाम बदलकर 'रेचेल हेहो फ्लिंट अवॉर्ड' कर दिया गया।

ICC Awards

स्मृति ने पिछले साल खेल के तीनों फाॅर्मे में शानदार प्रदर्शन किया था। स्मृति ने पिछले साल कुल 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे, जिसमें 38.86 की औसत से 855 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। मंधाना को भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और सालों से उनके प्रदर्शन ने उनके महत्व को और बढ़ा दिया है। पिछले साल भले ही टीम कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- IND vs SA : भारतीय टीम को लगा एक और झटका, केएल राहुल ने मानी गलती, लगा भारी जुर्माना

उन्हें भारत की भावी कप्तान के रूप में भी देखा जाता है। इसके अलावा ओवरऑल मंधाना यह अवार्ड दो बार हासिल करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी दो बार (2017, 2019) साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर होने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं। घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाली स्मृति सांगली की रहने वाली हैं।

गाैर हो कि मंधाना ने भारत के लिए चार टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 46.42 की औसत से 325 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 41.70 की औसत से 2377 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और 19 अर्द्धशतक हैं। टी20 में उन्होंने 2593 की औसत से 1971 रन बनाए हैं। उसने खेल के सबसे छोटे रूप में चार अर्द्धशतक बनाए हैं।

Comments
English summary
ICC Awards: Smriti Mandhana became the best female cricketer of the year for the second time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X