क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘मैं सबसे महान स्पिनर हूं, मुरली भी मेरे आगे नहीं टिकते’, यूनिवर्स बॉस ने दिया हैरान करने वाला बयान

कैरेबियाई खिलाड़ी हमेशा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। दुनियाभर में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को खासा पसंद किया जाता है। क्रिस गेल (Chris Gayle) की लोकप्रियता भी देखते ही बनती है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 अगस्त: कैरेबियाई खिलाड़ी हमेशा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। दुनियाभर में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को खासा पसंद किया जाता है। क्रिस गेल (Chris Gayle) की लोकप्रियता भी देखते ही बनती है। लंबे समय से खेल के मैदान से दूर गेल एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से फेमस क्रिस गेल 60 गेंदों वाले नए फॉर्मट 6ixty में खेलेंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनके एक बयान ने सभी को हैरान कर दिया है।

क्रिकेट फैंस का रोमांच हुआ दोगुना, अक्टूबर में फिर खेला जाएगा Asia Cupक्रिकेट फैंस का रोमांच हुआ दोगुना, अक्टूबर में फिर खेला जाएगा Asia Cup

ये क्या बोल गए गेल

ये क्या बोल गए गेल

क्रिस गेल ने दावा करते हुए कहा है कि वो दुनिया के सबसे महान ऑफ स्पिन गेंदबाज है और उनके सामने मुथैया मुरलीधरन और सुनील नरेन जैसे दिग्गज भी नहीं टिकते। क्रिकइंफो से बात करते हुए गेल ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, "आपको पता है? मेरी गेंदबाजी नैचुरल है। निश्चित तौर पर मुझे गेंदबाजी करनी होगी। मैं अब तक का सबसे महान ऑफ स्पिनर हूं। मुथैया मुरलीधरन निश्चित रूप से आगे नहीं टिकते। मेरे पास सबसे अच्छी इकॉनमी रेट है। यहां तक की सुनील नरेन भी उसके करीब नहीं आ सकते।"

पिछले साल खेला था आखिरी मैच

पिछले साल खेला था आखिरी मैच

42 वर्षीय गेल ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से वो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेले। गेल ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर अपने संन्यास का ऐलान भी नहीं किया है।

कहने को तो क्रिस गेल गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं, लेकिन बतौर गेंदबाज भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 73 विकेट, 301 वनडे मैचों में 167 विकेट और 79 T20I मुकाबलों में 20 विकेट चटकाए हैं।

कमबैक को लेकर उत्साहित

कमबैक को लेकर उत्साहित

वेस्टइंडीज के लिए दो टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके क्रिस गेल मैदान पर वापसी को लेकर बहुत उत्साहित है। उन्होंने आगे कहा, "मैं मैदान पर वापस आने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने इसे बहुत मिस किया है। मैं फिर से एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं और इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच का इंतजार कर रहा हूं। मैं अभी फिट हूं, लेकिन क्रिकेट खेलने की उस मानसिकता में आने के लिए बस यहां-वहां तैयारी करने की जरूरत है।"

क्या है 6ixty क्रिकेट?

क्या है 6ixty क्रिकेट?

6ixty क्रिकेट का ये पहला सीजन है। इसमें 60 गेंदों का मैच खेला जाएगा। जहां पुरुषों की 6 टीमें खेलती नजर आएंगी। इस फॉर्मेट के क्रिकेट में हर टीम के विकेटों की संख्या 6 होगी और 2 पावरप्ले भी होंगे। अगर कोई टीम एक ओवर में दो छक्के लगाती है तो उसे एक एक्सट्रा पावरप्ले ओवर भी मिलेगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट के इस नए टूर्नामेंट में गेल सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान है।

Comments
English summary
I'm world best spinner murali won't contest it says Chris Gayle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X