क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘रिस्क तो लेना ही पड़ेगा बॉस’, कार्तिक vs पंत की बहस पर सामने आया सुनील गावस्कर का रिएक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 सितंबर: बीसीसीआई ने आगामी टी 20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप की टीम सामने आने के बाद क्रिकेट के गलियारों में एक ही चर्चा चल रही है कि भारतीय संयोजन में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा। प्लेइंग-11 में इस रोल के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, टी20 टीम में वापसी के बाद पंत की तुलना में कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

'10-12 गेंद खेलने वाले को कैसे चुने', कार्तिक-पंत के बीच Gautam Gambhir ने बताई अपनी पसंद'10-12 गेंद खेलने वाले को कैसे चुने', कार्तिक-पंत के बीच Gautam Gambhir ने बताई अपनी पसंद

गावस्कर की हुई एंट्री

गावस्कर की हुई एंट्री

हालांकि, कई अनुभवी खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बतौर विकेटकीपर पहली पसंद को लेकर चल रही अनिश्चितता पर चिंता व्यक्त की है। कोई ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 देखना चाहता है, तो किसी का कहना है कि कार्तिक इस रोल के लिए पहली और आखिरी पसंद होने चाहिए। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी इस चर्चा में कूद पड़े हैं।

दोनों को मौका देना चाहिए

दोनों को मौका देना चाहिए

गावस्कर का ऐसा कहना है कि प्लेइंग-11 में कार्तिक और पंत दोनों खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों के साथ खेलना पसंद करूंगा। नंबर 5 पर पंत, नंबर 6 हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर कार्तिक को रखूंगा। मैं हार्दिक और गेंदबाज के रूप में चार अन्य विकल्प दूंगा। यदि आप जोखिम नहीं उठाएंगे तो आप कैसे जीतेंगे? आपको सभी विभागों में जोखिम लेने की जरूरत है, तभी आपको रिवॉर्ड मिल सकता है।"

द्रविड़ ने पहले ही किया है साफ

द्रविड़ ने पहले ही किया है साफ

एशिया कप के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ का विकेटकीपिंग को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया था। तब द्रविड़ ने कहा था, ''टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है। हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और विपक्षी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है। हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता। यह हर मैच के हिसाब से अलग-अलग होगा।''

कार्तिक ने दिखाया दम

कार्तिक ने दिखाया दम

आईपीएल -15 के बाद हुई दिनेश कार्तिक की वापसी ऋषभ पंत के लिए मुश्किल का सबब बनी। कार्तिक ने T20I में कमबैक के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, पंत फटाफट क्रिकेट में निरंतर बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके। ऋषभ ने इस साल खेले 14 T20I मैचों में 26 की औसत और 135.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 260 रन बनाए। वहीं, कार्तिक वापसी के बाद खेले 17 T20I मैचों में 21.44 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट के साथ 193 रन बना चुके हैं। दिनेश ने बतौर फिनिशर कम गेंदों में कई बार आतिशी पारियां खेलकर टीम की नैया पार लगाई।

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

  • टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
  • स्टैंडबाय खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

Comments
English summary
I'll play with both Dinesh Karthik and Rishabh Pant says Sunil Gavaskar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X