क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केन विलियमसन लंबे समय से रहे हैं बल्ले से फ्लॉप, पूर्व कीवी गेंदबाज ने दी एक फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की सलाह

न्‍यूजीलैंड टीम के कप्‍तान केन विलियमसन की तुलना वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाजों में किया जाता है। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विलियमसन अपनी कप्तानी से भी सभी का दिल जीतते रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 सितंबर। न्‍यूजीलैंड टीम के कप्‍तान केन विलियमसन की तुलना वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाजों में किया जाता है। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विलियमसन अपनी कप्तानी से भी सभी का दिल जीतते रहे हैं। केन विलियमसन की कप्‍तानी में ही न्यूजीलैंड ने पिछले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खिताब जीता था। वहीं साल 2019 वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल तक का सफर किया था।

Asia Cup: टीम बनी प्रयोगशाला, रिजल्ट में मिली हार, PCB चीफ ने बताया भारत क्यों हुआ बाहरAsia Cup: टीम बनी प्रयोगशाला, रिजल्ट में मिली हार, PCB चीफ ने बताया भारत क्यों हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन

केन विलियमसन इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। फॉर्म के अलावा पिछले कुछ समय से वह लगातार चोटिल भी हो रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले को गंवाकर न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज हार चुकी है। इतना ही नहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला भी न्यूजीलैंड के लिए जीतना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विलियमसन

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विलियमसन

विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में विलियमसन ने 45, 17 और 27 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी इन तीनों ही मुकाबलों में बेहद साधारण नजर आई। जिसकी एक वजह कप्तान का आउट फॉर्म भी होना माना जा सकता है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करने की आवश्यकता साफ झलक रही है।

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दी ये सलाह

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दी ये सलाह

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर आंद्रे एडम्स ने केन विलियमसन को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने कहा है। आंद्रे एडम्स के मुताबिक विलियमसन को किसी एक फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सारा फोकस अपनी बल्लेबाजी की तरफ देनी चाहिए। एडम्स ने nzherald.co.nz से बातचीत के दौरान कहा कि विलियमसन लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, ऐसे में अब समय आ गया है कि किसी एक फॉर्मेट में नए खिलाड़ी को बतौर कप्तान टीम को आजमना चाहिए।

नया कप्तान होगा टीम के लिए बेहतर

नया कप्तान होगा टीम के लिए बेहतर

आंद्रे एडम्स ने अपने बयान में कहा कि पिछले 18 महीने में चीजें काफी बदल गई है। एक नया कप्तान के आने से टीम को फाय़दा मिल सकता है और ऐसे में विलियमसन को भी अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने का समय मिल जाएगा। मुझे नहीं लगता विलियमसन को इस बात से किसी तरह का एतराज होना चाहिए, वो हमेशा टीम को बेहतर बनाने के लिए काम करता रहा है। वह आगे भी वही करेगा जो टीम के लिए सबसे अच्छा है।

Comments
English summary
Former Black Cap players questions Kane Williamson captaincy check details here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X