क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम में खराब माहौल के चलते वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम की दिग्गज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Google Oneindia News

बर्मिंघम, 1 अगस्त: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम की दिग्गज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डिएंड्रा फिलहाल बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में बारबाडोस की टीम से खेल रही थी, जहां रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली एकतरफा हार के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया। रिटायरमेंट का कारण बताते हुए स्टार खिलाड़ी ने टीम में खराब माहौल का होना बताया।

ये भी पढ़ें- WWE तक पहुंची संकेत महादेव की फैन फॉलोइंग, John Cena ने इंस्टा पर शेयर की स्पेशल फोटो

खराब माहौल के चलते संन्यास

खराब माहौल के चलते संन्यास

संन्यास का ऐलान करते हुए डिएंड्रा डॉटिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आई और मैंने उन सबको पार किया। लेकिन मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ सकूं। दुख के साथ लेकिन बिना किसी पछतावे से मैं कहना चाहती हूं कि मैं अब इस टीम में फिट नहीं होती हूं।''

उन्होंने आगे लिखा, ''मैं अब तक मिले मौकों के लिए आभारी हूं। मैंने यह फैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है। मैंने 14 सालों के दौरान कड़ी मेहनत की और इससे मैं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर और मजबूत हुई।''

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शर्मनामक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शर्मनामक प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डॉटिन का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। 31 वर्षीय सलामी बल्लेबाज 22 गेंदों में केवल 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। उनको अलाना किंग ने LBW आउट किया। बल्ले से फ्लॉप होने के बाद गेंद से भी उन्होंने एक ओवर डाला और उसमें भी 25 रन खर्च कर दिए।

बारबाडोस की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में केवल 64 रन बनाए और ऑल-आउट हो गई। कंगारू महिला टीम ने 65 रन के टारगेट को बहुत ही आसानी से 9वें ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट से मैच जीतने में सफल रही।

2008 में किया था डेब्यू

2008 में किया था डेब्यू

डिएंड्रा डॉटिन का नाम महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। उन्होंने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और CWG 2022 में वो बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। 143 वनडे मैचों में उन्होंने 30.54 की औसत से कुल 3727 रन बनाए और 126 WT20I मुकाबलों में उनके बल्ले से 26 की औसत से कुल 2697 रन देखने को मिले।

वनडे में डिएंड्रा 3 शतक और 22 अर्धशतक, जबकि टी20 में दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए। इस दौरान गेंद से भी उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। एकदिवसीय में उनके खाते में 72 और टी20 में 62 विकेट दर्ज है।

बनाए कई रिकॉर्ड्स

बनाए कई रिकॉर्ड्स

जानकारी के लिए बता दें कि डिएंड्रा डॉटिन महिला इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी है। उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 2010 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच और रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है।

English summary
Deandra Dottin announced her retirement from international cricket with immediate effect
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X