क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DC vs KKR: शार्दुल-अक्षर ने उधेड़ी केकेआर की बखिया, दिल्ली ने तीसरी बार किया यह कारनामा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 19वां मैच दो ऐसे कप्तानों के बीच खेला जा रहा है, जो पिछले सीजन तक एक ही टीम के साथ खेलते नजर आये थे। ब्राबोर्न स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर और नये कप्तान ऋषभ पंत के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं। इस मैच से पहले जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद आ रही है तो वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार 2 मैच जीतकर पहुंची है।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को टॉस में हार का सामना करने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा, जिसके बाद उसने पृथ्वी शॉ (51), डेविड वॉर्नर (61), शार्दुल ठाकुर (29), ऋषभ पंत (27) और अक्षर पटेल (22) के दम पर निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया।

और पढ़ें: 'कौन रोक सकता है डेथ ओवर्स में तेवतिया का कहर', हर्षा भोगले के सवाल पर इस युवा पेसर ने दिया जवाब

दिल्ली ने तीसरी बार किया यह कारनामा

दिल्ली ने तीसरी बार किया यह कारनामा

इस पारी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया तो वहीं पर आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीसरी बार सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आईपीएल इतिहास में केकेआर के खिलाफ बनाये गये सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो टॉप 4 में से 3 दिल्ली कैपिटल्स के नाम है जो कि पिछले 4 साल के अंदर ही बने हैं। केकेआर के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो 228 रन है जिसे 2020 में शारजाह के मैदान पर दिल्ली ने बनाया था, वहीं सीएसके ने 2020 में 220 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 2018 में दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ 219 रन बनाये थे तो वहीं पर 2022 में 215 रन बनाकर चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

अक्षर-ठाकुर ने 16 गेंद में उधेड़ी बखिया

अक्षर-ठाकुर ने 16 गेंद में उधेड़ी बखिया

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए महज 12.4 ओवर्स में 148 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था लेकिन अगली 28 गेंदोंं में केकेआर के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए सिर्फ 20 रन दिये और दिल्ली के 4 विकेट झटक बैकफुट पर धकेल दिया। यहां पर ऐसा लगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पायेगी लेकिन शार्दुल ठाकुर (29) और अक्षर पटेल (22) ने आखिरी 16 गेंदों में मैच का रुख बदल दिया। शार्दुल ठाकुर ने महज 11 गेंदों का सामना कर एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 29 रनों की पारी खेली तो वहीं पर अक्षर पटेल ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बना डाले और आखिरी के 16 गेंदों में 47 रन जोड़कर 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया।

इस सीजन की है सबसे खराब गेंदबाजी

इस सीजन की है सबसे खराब गेंदबाजी

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर ने उमेश यादव के 19वें ओवर में 2 छक्के लगाये तो अक्षर ने भी एक छक्का लगाकर कुल 23 रन बटोरे। इसके साथ ही कोलकाता का इस सीजन डेथ ओवर्स में सबसे खराब गेंदबाजी करने का सिलसिला जारी है। इस सीजन खेले गये मैचों की बात करें तो केकेआर की टीम ने डेथ ओवर्स (16-20) में कुल 15.4 ओवर्स की गेंदबाजी की है, जिसमें सिर्फ 5 विकेट ही आये हैं तो वहीं पर गेंदबाजों ने 13.54 की इकॉनमी से रन लुटाने का काम किया है।

Comments
English summary
DC vs KKR Match 19 IPL 2022 Axar Patel Shardul thakur slams 47 runs in 16 balls helps Delhi to score third highest total against kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X