क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CWG 2022: स्मृति मंधाना ने लगाया भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज T20I अर्धशतक

Google Oneindia News

बर्मिंघम, 6 अगस्त: भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड के सामने 165 रनों का टारगेट रखा। टीम इंडिया की पारी की खासियत स्मृति मंधाना का 23 गेंदों में आया अर्धशतक रहा जिसके चलते भारत यह स्कोर बनाने में सफल हो सका। हालांकि टीम इंडिया की हालत बहुत खराब भी हो सकती थी क्योंकि बाकी बल्लेबाजों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया।

मंधाना 32 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुईं

मंधाना 32 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुईं

लेकिन जेमिमाह रोड्रिग्स ने अंत तक नाबाद रहकर 31 गेंदों पर 44 रनों की एक और उल्लेखनीय पारी खेली। इससे पहले भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी अच्छी तेज शुरुआत दी थी। वर्मा 15 के स्कोर पर आउट हुईं और उसके बाद मंधाना 32 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 8 चौके व तीन छक्के लगाए। हरमनप्रीत कौर 20 रन ही बना सकी और दीप्ति शर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया।

पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मंधाना का कमाल

पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मंधाना का कमाल

स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से अपने बल्ले का जौहर दिखाया है। स्मृति मंधाना इस पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत अच्छी लय में दिखाई दे रही है और उन्होंने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि भारत की सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। मंधान इन कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा पचासे, सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली खिलाड़ी हैं।

मंधाना ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चार पारियों में 51 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बनाए हैं।

सबसे तेज अर्धशतक

सबसे तेज अर्धशतक

मंधाना ने जो 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय महिला द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। मजे की बात यह है कि स्मृति मंधाना टॉप तीन स्थानों पर खुद ही सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है।

दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया हुआ है और उन्होंने ऐसी पारी एक और पारी 25 गेंदों पर खेली हुई है।

मंधाना और रॉड्रिक्स का योगदान बाकी सब पर भारी

मंधाना और रॉड्रिक्स का योगदान बाकी सब पर भारी

स्मृति मंधाना और रॉड्रिक्स का योगदान इतना अहम था कि दोनों ने 63 गेंदों पर 105 रन बनाए जबकि बाकी की सभी बल्लेबाज 57 गेंदों पर 57 रन ही जोड़ सकीं। 2 रन अतिरिक्त के तौर पर आए।

देखना होगा कि मेजबान इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर पाता है या नहीं लेकिन यह प्रतियोगिता स्मृति मंधाना के फॉर्म के नाम जरूर रही।

'मुझमें ही कोई कमी होगी,' काबिल खिलाड़ी को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज T20 सीरीज में भी नहीं मिल पाया मौका'मुझमें ही कोई कमी होगी,' काबिल खिलाड़ी को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज T20 सीरीज में भी नहीं मिल पाया मौका

Comments
English summary
CWG 2022: Smriti Mandhana scores fastest T20I fifty in Indian women cricket history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X