क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तब स्ट्रेचर पर जाना पड़ा, फिर ऐसे उठे मिसाल बन गए, हार्दिक के कमाल पर बजी मोहम्मद आमिर की तालियां

Google Oneindia News

दुबई, 30 अगस्त: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में एक खिलाड़ी सारा फर्क पैदा कर गया और इस बात को खुद पाकिस्तानी दिग्गजों ने स्वीकार किया है जिसमें वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने सहमति जताई है। दोनों टीमों के बीच यह फर्क थे- हार्दिक पांड्या। भारत के इस आलराउंडर ने जिस तरीके से अपनी कायापलट की है उसके बाद इस समय उनकी तुलना केवल बेन स्टोक्स के साथ ही हो सकती है। विश्व क्रिकेट में तत्कालीन समय इनके आसपास ठहरने वाला कोई और ऑलराउंडर दिखाई नहीं देता है।

हार्दिक पांड्या के मुरीद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या के मुरीद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी

हार्दिक ने भारत को 5 विकेट से जिताने में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया। उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए और फिर बाद में 17 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली। हार्दिक नहीं होते तो यह मैच अस्थिरता की ओर बढ़ सकता था और पाकिस्तान के पलड़े में आराम से जा सकता था। हार्दिक की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फेहरिस्त में भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम भी जुड़ गया है।

एक शानदार ट्वीट किया

एक शानदार ट्वीट किया

हार्दिक पांड्या ने एक शानदार ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वापसी हमेशा मुश्किल चीजों से बेहतर होनी चाहिए। इस दौरान इस ट्वीट में हार्दिक पांड्या ने दो फोटो शेयर की थी जिसमें हम उनको पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलने पर बल्ला उठाते हुए देख सकते हैं और दूसरी फोटो पुरानी है जब हार्दिक को एशिया कप में चोट लगी थी और वह स्ट्रेचर पर मैदान छोड़ते हुए दिखाई दिए थे। वह मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 4 साल पहले खेला गया था।

आप बहुत अच्छा खेले भाई

आप बहुत अच्छा खेले भाई

ऐसे में हार्दिक का यह ट्वीट बहुत ही ज्यादा जबरदस्त था। इसने फैंस को अपनी भावनाओं में डुबो लिया और कई क्रिकेटरों ने इसकी सराहना की। इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम में टी20 के नजरिए से हार्दिक पांड्या से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है। हार्दिक की इस फोटो को देखकर मोहम्मद आमिर भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे और उन्होंने हार्दिक को भाई कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, आप बहुत अच्छा खेले भाई। उसके बाद उन्होंने ताली बजाने की इमोजी भी शेयर की।

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले चुका है लेकिन उनका यह भी कहना है कि वह कुछ निश्चित परिस्थितियों में वापसी करने के लिए भी तैयार है।

मुझे याद है जब स्ट्रेचर पर ले जाया गया

दूसरी ओर, हार्दिक ने बीसीसीआई द्वारा अपलोड की गई एक वीडियो में रविंद्र जडेजा से बात की थी और कहा था कि, मुझे याद है जब मैं इसी मैदान पर इसी ड्रेसिंग रूम की मौजूदगी में स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। तो जो भी कुछ आज हुआ है उससे उपलब्धि की भावना मन के अंदर आई है। एक खिलाड़ी होने के नाते हमें सारा फल मिल जाता है लेकिन मैं नितिन पटेल और सोहम देसाई (टीम फीजियो) को क्रेडिट देना चाहूंगा जिन्होंने मुझ पर इतनी मेहनत की और में वापसी कर पाया।

झुककर ताली बजाते खड़े रह गए अकरम और इरफान, मयंती लैंगर ने बताया पास से कौन खिलाड़ी गुजराझुककर ताली बजाते खड़े रह गए अकरम और इरफान, मयंती लैंगर ने बताया पास से कौन खिलाड़ी गुजरा

English summary
Asia Cup: Mohammed Amir clapping on Hardik Pandya new post after winning performance against Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X