क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SL vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने लिया DHONI का नाम, कहा- CSK से मिला जीतने का हौसला

पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल मैच में 23 रनों से पटखनी देने के बाद श्रीलंका छठी बार एशिया कप की चैंपियन बनी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 सितंबर। पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल मैच में 23 रनों से पटखनी देने के बाद श्रीलंका छठी बार एशिया कप की चैंपियन बनी। रविवार को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। इससे पहले श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

'पाकिस्तान के KL Rahul है मोहम्मद रिजवान', सोशल मीडिया पर पाक ओपनर की उड़ी धज्जियां'पाकिस्तान के KL Rahul है मोहम्मद रिजवान', सोशल मीडिया पर पाक ओपनर की उड़ी धज्जियां

पाकिस्तान को तीसरी बार हराया

पाकिस्तान को तीसरी बार हराया

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच यह चौथी बार भिड़ंत थी। रविवार को मिली जीत के साथ श्रीलंका ने तीन बार फाइनल मुकाबले को जीतने का कारनामा किया है। जबकि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ही फाइनल मुकाबला जीतने में सफल हो सकी है। श्रीलंका की गिनती एशिया कप की सबसे कमजोर टीम में की जा रही थी, लेकन टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।

श्रीलंकाई कप्तान ने धोनी को लेकर कही यह बात

श्रीलंकाई कप्तान ने धोनी को लेकर कही यह बात

श्रीलंकाई कप्तान ने एशिया कप के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद आईपीएल और धोनी की बात भी की। उन्होंने बताया कि धोनी की आईपीएल टीम सीएसके से उन्होंने जीत की प्रेरणा ली थी। उन्होंने कहा कि सीएसके ने साल 2021 में इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपनी कप्तानी में ऐसा किया था और हमने इस बात को ध्यान में रखा था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था टाइटल

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था टाइटल

दुबई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए जीत दर्ज करना काफी मुश्किल बताया जा रहा था। खासतौर पर फाइनल जैसे मुकाबले में टॉस का रोल बेहद अहम हो गया था। दसुन शनाका ने मैच के बाद कहा कि अगर मैं आईपीएल 2021 का जिक्र करूं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई की इसी पिच पर ही फाइनल मुकाबला जीता था। हमने उससे ही प्रेरणा ली थी। इन युवा खिलाड़ियों को कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता है।

राजपक्षे और प्रमोद ने दिखाया शानदार खेल

राजपक्षे और प्रमोद ने दिखाया शानदार खेल

श्रीलंका की टीम अब तक कुल 6 बार एशिया कप की खिताब जीतने में कामयाबी रही है। रविवार को टीम के लिए बल्ले से भानुका राजपक्षे तो गेंद से प्रमोद मदुशन ने कमाल का प्रदर्शन किया। भानुका राजपक्षे ने महज 45 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। जबकि प्रमोद मदुशन ने चार ओवर के अपने स्पैल में चार विकेट झटकर श्रीलंका की जीत लगभग पक्की कर दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

English summary
Asia Cup 2022 Sri Lanka skipper Dasun Shanaka takes inspiration from MS Dhoni and CSK IPL 2021 win
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X