क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अकरम की बात में फंसे अर्शदीप', रात में वही सोचते रहे, फिर अगली सुबह करनी ही पड़ी मुलाकात

Google Oneindia News

मोहाली, 20 सितंबर: भारतीय टीम अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान से पहले मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है। पंजाब की यह जगह वह है जहां भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना बचपन का अधिकतर समय बिताया है। सिंह के शुरुआती क्रिकेट दिन यहीं पर बीते थे और इस सीरीज से पहले उनके कोच जसवंत राय ने एक दिलचस्प किस्से का खुलासा किया है जो एशिया कप में वसीम अकरम और अर्शदीप सिंह के बीच में हुआ।

अर्शदीप सिंह से काफी दिलचस्प बातचीत की

अर्शदीप सिंह से काफी दिलचस्प बातचीत की

हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में श्रीलंका की टीम ने बाजी मारने में कामयाबी हासिल की तो वहीं भारतीय टीम सुपर 4 स्टेज से ही बाहर हो गई थी और फैंस ने अर्शदीप सिंह को विलेन बना कर काफी ट्रोल किया था।

इसी एशिया कप में अर्शदीप सिंह की मुलाकात अपने आइडियल वसीम अकरम से हुई थी। पाकिस्तान के महानतम तेज गेंदबाजों में शामिल वसीम अकरम भी बाएं हाथ के बॉलर रहे हैं। जिस तरीके की सटीक यॉर्कर अर्शदीप सिंह करते हैं, वसीम अकरम ने भी अपने क्रिकेट दिनों में ऐसी गेंदबाजी काफी की है। वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान माना जाता था और उन्होंने अर्शदीप सिंह से काफी दिलचस्प बातचीत की।

एक अजीब स्थिति में फंसा भी दिया

एक अजीब स्थिति में फंसा भी दिया

इसका खुलासा उनके कोच जसवंत ने जर्नलिस्ट विमल कुमार से उनके यूट्यूब चैनल पर किया। जसवंत ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि अर्शदीप बचपन से वसीम अकरम के जैसा बनना चाहते थे और जब उनको एशिया कप में अपने आइडियल से मिलने की का मौका मिला तो पाकिस्तान का पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत के युवा बॉलर की काफी तारीफें की। लेकिन साथ ही अकरम ने अर्शदीप को एक अजीब स्थिति में फंसा भी दिया।

आप परफेक्ट हो तो मेरे पास मत आना

आप परफेक्ट हो तो मेरे पास मत आना

जसवंत कहते हैं कि, अर्शदीप ने मुझे बताया कि वे अकरम भाई से मिले जिन्होंने उनसे कहा- सरदार जी, आपने काफी अच्छी बॉलिंग की है। आप काफी अच्छे बॉलर हो। लेकिन अगर आपको लगता है कि आप परफेक्ट हो तो आप मेरे पास मत आना। अगर आपको लगता है कि आप मुझसे कुछ पूछ सकते हो या फिर कुछ सीखना चाहते हो तो फिर आप कभी भी मेरे पास आ सकते हो।

उसके बाद अर्शदीप सिंह कंफ्यूज हो गए और रात को होटल में इसी बारे में सोचते रहे। अर्शदीप को लगा अगर वे वसीम अकरम के पास नहीं जाएंगे तो यह दिग्गज मान लेगा कि सरदार जी को तो सब कुछ आता है। तो अगली सुबह अर्शदीप सिंह अकरम के पास गए और उनसे बातचीत करके कुछ सीखा।

खिलाड़ियों के ऊपर कितना दबाव होता है

खिलाड़ियों के ऊपर कितना दबाव होता है

अकरम वह शख्सियत रहे जिन्होंने सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल के लिए अर्शदीप सिंह का बचाव किया था। अकरम ने तब कहा था, अगर सोशल मीडिया पर टारगेट की बात है तो आप वह कीजिए जो मैं कहता हूं। अगर मुकाबला करना है तो मुझसे करो, उसके बाद में जवाब दे सकता हूं। मेरी थ्योरी बहुत ही सिंपल है। अगर कोई मुझसे खफा है तो मैं उससे 10 गुना ज्यादा खफा हो जाऊंगा। अगर कोई मुझे मजाकिया मैसेज भेजता है जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर थोड़ा अच्छा है तो फिर मैं भी वैसा ही रहूंगा। आप एक युवा लड़के के पीछे पड़ गए जो सेंस नहीं दिखाता है। यह ठीक है कि फैंस को अपनी राय कहने का हक है और हमें इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जब तक आपने प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो तब तक आपको यह कैसे पता चलेगा कि खिलाड़ियों के ऊपर कितना दबाव होता है।

SA 20 लीग में नीलामी के बाद तैयार हुई 'IPL' की 6 टीमें, कौन बिका सबसे महंगा, कौन रहा अनसोल्डSA 20 लीग में नीलामी के बाद तैयार हुई 'IPL' की 6 टीमें, कौन बिका सबसे महंगा, कौन रहा अनसोल्ड

English summary
Arshdeep Singh interesting meeting with his ideal Wasim Akram in Asia Cup 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X