क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न मिलने के बाद अचानक इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड की दिग्गज महिला क्रिकेट एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 मई: न्यूजीलैंड की दिग्गज महिला क्रिकेट एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्हें 2022-23 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर नहीं किया गया था। इसके बाद अब उन्होंने अचानक से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। एमी कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी है।

Recommended Video

NZ Cricket: Satterthwaite announced sudden retirement after not getting contract | वनइंडिया हिन्दी
Amy Satterthwaite

कॉन्ट्रैक्ट न मिलने से हुई निराश
संन्यास के बार में बात करते हुए कीवी दिग्गज ने कहा, ''काफी दुख के साथ मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करना पड़ रहा है। जब मुझे पता चला कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है तो उसके बाद कुछ दिन मेरे लिए मुश्किल भरे रहे। मैं कॉन्ट्रैक्ट न मिलने से निराश हूं और मेरा मानना है कि मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट बचा है। हालांकि, मैं बोर्ड के फासले का सम्मान करती हूं और टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स समेत आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं।''

15 साल का रहा एमी का करियर
बाएं हाथ की ऑलराउंडर खिलाड़ी एमी सैटरवेथ ने साल 2007 में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था। अपने वनडे करियर में उन्होंने 145 मैच खेले और 38.33 की औसत से कुल 4639 रन बनाए। 138 पारियों में उनके बल्ले से 7 शतक और 27 अर्धशतक देखने को मिले। इस फॉर्मेट में उन्होंने 50 विकेट भी झटके। वहीं, 111 टी-20 इंटरनेशनल में एमी ने 21.49 की औसत से 1784 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा और कीवी टीम के लिए 26 विकेट भी हासिल किए।

न्यूजीलैंड के लिए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
एमी ने अपने पहले ही टी-20 इंटरनेशनल मैच में बतौर गेंदबाज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सैटरथवेट ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। डेब्यू पर किसी भी महिला क्रिकेटर का ये टी-20 में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। साथ ही न्यूजीलैंड की ओर से भी आज तक कोई महिला खिलाड़ी एमी के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई है।

बता दें कि एमी सैटरथवेट (4639) एकदिवसीय क्रिकेट में भी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला है। उनसे पहले पूर्व कीवी कप्तान सूजी बेट्स (5045) का नाम आता है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टकपाया एक हलवा कैच, तो सिर पकड़कर बैठ गए गौतम गंभीर, रिएक्शन हुआ वायरलये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टकपाया एक हलवा कैच, तो सिर पकड़कर बैठ गए गौतम गंभीर, रिएक्शन हुआ वायरल

Comments
English summary
amy satterthwaite calls time on international cricket after being snubbed from central contract
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X