क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BCCI के लिये 'पुराने' की जोड़ी हुई बेकार, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पुजारा-रहाणे को नहीं मिलेगा मौका

Google Oneindia News
BCCI

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। हालांकि विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने का ज्यादा प्रभाव टीम की मध्यक्रम जोड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर पड़ता नजर आयेगा। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेस्ट टीम के स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीआई आगामी सीजन के सेंट्रल करार से बेदखल करती नजर आ सकती है। भारतीय टेस्ट टीम के लिये पिछले कुछ समय से यह जोड़ी कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी है और 20 से कम की औसत से रन बनाती नजर आयी है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर भी इस जोड़ी ने सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी खेली और उसके अलावा पूरी तरह से फ्लॉप नजर आये है जिसका खामियाजा भारतीय टीम को सीरीज में भी उठाना पड़ा। भारतीय टीम ने सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत हासिल की थी लेकिन उसके बाद से वह टीम के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन की वजह से बचे हुए दोनों मैच हार गई।

और पढ़ें: लेजेंड लीग क्रिकेट के पहले मैच में छाये इरफान पठान, पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पिलाया पानी

द प्रिंट से बात करते हुए बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर जानकारी दी और कहा कि अगर बीसीसीआई और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस जोड़ी का सम्मान करना चाहेंगे तभी इन्हें ग्रुप ए में करार मिल सकता है, वरना दोनों को मैच बेसिस पर ही मौका दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा,'सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को दर्शाता है जो बताता है कि आपने पिछले सीजन कैसा प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर बीसीसीआई और हेड कोच राहुल द्रविड़ दोनों का सम्मान रखते हुए ग्रुप ए में रखते हैं तो दूसरी बात है वरना आम परिस्थितियों में इन दोनों खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के एक ग्रुप से बाहर होना तय है। इतना ही नहीं भारतीय बल्लेबाजों की इस जोड़ी को किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट मिलना भी मुश्किल है।'

और पढ़ें: ICC ने जारी की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर, दो भारतीय प्लेयर्स को मिली जगह

गौरतलब है कि बीसीसीआई हर साल अपने खिलाड़ियों को ए+ (7 करोड़),ए (5 करोड़), बी (3 करोड़) और सी (1 करोड़) कैटेगरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है। साउथ अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे (136) और चेतेश्वर पुजारा (124) ने कुछ खास रन नहीं बनाये। हार के बाद कोहली ने कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जा सकती हैं। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट टीम में वापसी करने के साथ ही केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करते नजर आयेंगे, तो वहीं पर शुबमन गिल और मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच 25 फरवरी से खेलती नजर आयेगी जबकि 5 मार्च से मोहाली में दूसरा मैच आयोजित किया जायेगा।

Comments
English summary
Amid Poor Batting Form Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane unlikely to retain Central Grade A contracts from BCCI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X