क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICC ने जारी की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर, दो भारतीय प्लेयर्स को मिली जगह

Google Oneindia News
Team India
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने 2021 की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान हीथर नाइट को सौंपी गई है, तो वहीं पर दो भारतीय प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी की ओर से जारी किये गये पुरुष टी20 और वनडे टीम ऑफ द ईयर में पहली बार हुआ है जब कोई भी भारतीय खिलाड़ी इसमें जगह बना पाने में नाकाम रहा है तो वहीं पर महिला प्रारूप में जहां स्मृति मंधाना ने टी20 टीम में जगह बनायी है तो वहीं पर मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को वनडे टीम में मौका दिया गया है। आईसीसी की ओर से जारी की गई महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में साउथ अफ्रीका की लिजेल ली और ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हीली को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं पर इंग्लैंड की टैमी ब्यूमॉन्ट को नंबर 3 के लिये चुना गया है।

और पढ़ें: RSWS 2022: रिटायर्ड खिलाड़ियों की वर्ल्ड सीरीज में नहीं खेलेंगे सचिन तेंदुलकर, जानें क्यों लिया यह फैसला

मिताली राज को चौथे पायदान के लिये शामिल किया गया है तो वहीं पर कप्तान हीथर नाइट पांचवे पायदान पर खेलती नजर आयेंगे। वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी हेली मैथ्यूज को छठे पायदान की जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं पर साउथ अफ्रीकी का ऑलराउंडर मैरिएन कैप और उनकी हमवतन शबनम इस्मैल को 7वें और 8वें पायदान की जिम्मेदारी दी गई है। गेंदबाजी विभाग में शबनम इस्मैल के अलावा पाकिस्तान की फातिमा सना, भारत की झूलन गोस्वामी और अनिसा मोहम्मद को मौका दिया गया है।

और पढ़ें: U19 World Cup के सुपर स्टेज में पहुंच गई भारतीय टीम, आयरलैंड को 174 रनों से रौंदा

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बैटर बनी थी मिताली राज

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बैटर बनी थी मिताली राज

लिजेली ली ने 2021 के दौरान महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (632) बनाये और 11 मैचों में 90.28 की औसत से एक शतक और 5 अर्धशतक ठोंककर अपनी जगह बनायी। वहीं एलिसा हीली ने 2021 में खेले गये 6 मैचों में 44.50 की औसत से 267 रन बनाये और इस दौरान भारत के खिलाफ दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली। इंग्लैंड के लिये ओपनिंग करे वाली टैमी ब्यूमॉन्ट ने इस साल 62.87 की औसत से 503 रन बनाये और साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बैटर बनी। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड की सफलता में अहम योगदान दिया। भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भी इस साल 62.87 की औसत से 503 रन ही बनाये, हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया बल्कि उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली।

इन खिलाड़ियों का भी रहा बोलबाला

इन खिलाड़ियों का भी रहा बोलबाला

कप्तान हीथर नाइट ने 2021 में एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 42.30 की औसत से 423 रन बनाये और गेंदबाजी में भी 19.80 की औसत से 5 विकेट हासिल किये। साउथ अफ्रीकी टीम की हरफमनौला खिलाड़ी मैरिएन कैप्प ने 61 की औसत से 183 रन बनाये जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ डरबन के मैदान पर बनाई गई नाबाद 68 रन की पारी भी शामिल रही। इस दौरान उन्होंने 29.18 की औसत से 11 विकेट हासिल किये।

वनडे टीम में शामिल वेस्टइंडीज के हेली मैथ्यूज ने बल्ले से एक शतक और अर्धशतकीय पारियां खेलकर 380 रन बनाये तो वहीं पर 18 विकेट लेकर गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की फातिमा सना ने 13 मैचों में 20 विकेट हासिल कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी और वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर कब्जा किया। अनिसा एक बार फिर से सबसे सफल गेंदबाजी करने वाली बॉलर बनीं।

सबसे किफायती बॉलर रही झूलन गोस्वामी

सबसे किफायती बॉलर रही झूलन गोस्वामी

भारत की झूलन गोस्वामी ने 3.77 की जबरदस्त इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर शबनम इस्मैल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली दूसरी बॉलर बनीं। शबनम ने 18 विकेट चटकाये और 12 मैचों में 4.11 की इकॉनमी से रन दिये।

2021 के लिए ICC महिला वनडे टीम: हीथर नाइट (कप्तान), लिजेल ली, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मिताली राज, हेले मैथ्यूज, मारिजाने कप, शबनीम इस्माइल, फातिमा सना, झूलन गोस्वामी, अनीसा मोहम्मद।

Comments
English summary
ICC Announces Women ODI Team of The Year Mithali raj Jhulan Goswami included Heather Knight to captain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X