क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'धोनी जैसा कोई फिनिशर नहीं हो सकता', 2015 WC में मिली सलाह को अब भी फॉलो करता है ये अफगान खिलाड़ी

अफगानिस्तान टीम का ये खिलाड़ी अब भी 8 साल पुरानी सलाह का पालन कर रहा है जो उसको 2015 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी से छोटी से मुलाकात में मिली थी।

Google Oneindia News
 MS Dhoni

धोनी को खेल के सबसे महान कप्तानों में गिना जाता है और वे कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। उनकी रांची में हालिया मौजूदगी ने बताया कि लोगों में उनका कितना क्रेज अभी भी बाकी है। भारतीय टीम उस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी और मैदान पर धोनी-धोनी के नारे लग रहे थे। भारत के पूर्व विकेटकीपर ने आईसीसी के सभी खिताब जीते जो उस समय प्रचलित थे। तब टेस्ट चैम्पियनशिप की जगह पर रैंकिंग के आधार पर टेस्ट गदा मिलती थी। धोनी ने ऐसी दो गदा भी जीती।

अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जदरान

अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जदरान

धोनी अपनी उपलब्धियों और शख्सियत में अतुलनीय है। जिस तरह से फैंस का प्रेम उनको मिला है वह भारतीय क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा है। उनके अधिकांश फैन रियल हैं वे सोशल मीडिया पर किसी फैन क्लब का नतीजा नहीं है। वह बात अलग है कि अब हर जगह एमएसडी के फैन क्लब भी आपको मिल जाएंगे। लेकिन इन सबकी बुनियाद माही के प्रति फैंस का सच्चा प्यार ही है। धोनी ने प्रेरणा हासिल करने वालों में ताजा नाम जुड़ा है अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जदरान का जो देश के लिए 82 वनडे और 86 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

मैंने 2015 वर्ल्ड कप में उनसे बात की थी

मैंने 2015 वर्ल्ड कप में उनसे बात की थी

जदरान इस समय इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे हैं जहां वे एमआई को रिप्रजेंट कर रहे हैं। टीम से बात करते हुए जदरान ने बताया कि धोनी उनके आदर्श हैं और आगे कहा कि 2015 वर्ल्ड कप के दौरान उनको धोनी से बात करने का मौका मिला था। उन्होंने कहा, मैं धोनी को अपने आदर्श के तौर पर लेता हूं। जिस तरह से वे फिनिश किया करते थे ऐसे कोई नहीं कर सकता। मैं उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने 2015 वर्ल्ड कप में उनसे बात की थी जहां उन्होंने मुझे कहा था कि बस शांत रहना है और हाई प्रेशर हालातों में खुद से यकीन नहीं छोड़ना है।

आज भी उस सलाह का पालन कर रहे हैं

आज भी उस सलाह का पालन कर रहे हैं

जदरान आज भी उस सलाह का पालन कर रहे हैं। वह वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के क्रिकेट इतिहास का पहला टूर्नामेंट भी था। उस टीम ने स्कॉटलैंड को मात देकर छह मुकाबले में एक जीत दर्ज करते हुए पांचवें स्थान पर जगह बनाई थी। धोनी तब भारत के कप्तान थे और टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था जहां वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे। इसके चार साल हुए वर्ल्ड कप में धोनी भारत के लिए अंतिम बार खेले थे। इत्तेफाक से इस बार भी ये सेमीफाइनल मैच था जहां भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था।

 धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंतिम सीजन खेल सकते हैं

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंतिम सीजन खेल सकते हैं

अब धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और शायद आने वाला सीजन उनका खिलाड़ी के तौर पर अंतिम भी साबित हो सकता है। वे 41 साल के हो चुके हैं लेकिन खुद को फिट रखने की काफी कोशिशें करते हैं। हाल में धोनी को गठीली भुजाओं के साथ देखा गया है जो बताता है कि वे लगातार वेट ट्रेनिंग ले रहे हैं।

जहां तक जदरान की बात तो उनकी टीम इस समय टी20 लीग के 6 मैचों में 7 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर है। इस लीग में भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने निवेश किया हुआ है जैसे एसए20 में किया है।

बस एक 'छोटा सा गिफ्ट', शैफाली वर्मा ने मांगा अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बर्थडे का तोहफाबस एक 'छोटा सा गिफ्ट', शैफाली वर्मा ने मांगा अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बर्थडे का तोहफा

Comments
English summary
Afghanistan's Najibullah Zadran still following MS Dhoni advice which he took in 2015 World Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X