सीतापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छात्रों से बोले यूपी के जेल राज्य मंत्री, 'नेताओं को पढ़ने-लिखने या डिग्री लेने की जरूरत नहीं...'

Google Oneindia News

सीतापुर। जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी अपने बयान के कारण एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअसल, जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में छात्रों के सामने कहा, 'नेता पढ़ा लिखा हो, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। मैं मंत्री हूं, मेरे पास निजी सचिव होता है। स्टाफ होता है। जेल मुझे थोड़ी चलानी है। जेल अधीक्षक बैठे हैं। जेलर हैं, उन्हें चलानी है। जेल में प्रबंध अच्छा हो, ये मेरा काम है।'

Jail Minister of State Jaikumar Singh Jaiki says Leaders do not need to read and write

नेता को विजनरी होनी चाहिए: जैकी
जेल राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी सीतापुर जिले में सेठ राम गुलाम इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने पढ़ाई के दौरान अपना लक्ष्य तय कर लिया था। मुझे नेता बनना था। इसलिए पढ़ाई के समय से ही अपने भीतर एक लीडर के गुण शामिल करने लगे थे।

'पढ़े-लिखे लोग गलत माहौल पैदा करते हैं'
राज्यमंत्री ने कहा- आईएएस, आइपीएस जब आपस में बैठते हैं तो कहते हैं कि फलां विधायक हाईस्कूल पास है, वो इंटर पास है उसको कुछ आता नहीं है। बिना पढ़े लोग पढ़े-लिखे लोगों को चलाते हैं। मंत्री ने कहा, समाज मे पढ़े लिखे लोगों ने ही गलत माहौल पैदा कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पर कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस या जो भी राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं। उनको इस कानून को समझना चाहिए।

जेल मंत्री बोले- 'जेल मुझे नहीं चलानी, जेल अधीक्षक को चलानी होती है'
जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि जेल मुझे नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी होती है। मेरा काम यह है कि जेल में प्रबंध अच्छा होना चाहिए। नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है। अगर मैंने कहा है कि आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है। वो कैसे बनेगा ये उसको देखना है। मेरा काम सिर्फ उसकी व्यवस्था देखना है। पढ़े-लिखे लोग समाज में गलत माहौल पैदा कर रहे हैं।

सीएए को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
CAA पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर जेल मंत्री ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के वह नेता हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने जो भी कहा है, यह उनका अपना मत है। लेकिन मेरा कहना है कि सीएए को लेकर जिस तरीके से भ्रम पैदा किया जा रहा है, फिर चाहे वह सपा, बसपा, कांग्रेस या अन्‍य जो भी लोग हैं, उन्‍हें इसके बारे में बहुत गहराई से समझना चाहिए। यह देश के अंदर भय का माहौल पैदा करना चाहते हैं।

Comments
English summary
Jail Minister of State Jaikumar Singh Jaiki says Leaders do not need to read and write
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X