क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dream11: सिंगरौली का ये युवक रातों रात बन गया करोड़पति, ड्रीम 11 में बनाई थी अपनी Cricket टीम

Google Oneindia News

Dream11: बिना क्रिकेट का बल्ला या गेंद उठाए उसने खर्च किए महज 49 रुपए और जीत लिए पूरे 1 करोड़ रुपए। जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रामेश्वर सिंह की, रामेश्वर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वार्म अप मैच में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई थी और वो विजेता बन गए। वार्म अप में खेले गए टी20 मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत गई और उधर रामेश्वर ने घर बैठे-बैठे 1 करोड़ रुपए भी जीत लिए। सौरभ की इस कामयाबी पर पूरे इलाके में खुशी है।

रामेश्वर की टीम पहले स्थान पर

रामेश्वर की टीम पहले स्थान पर

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक अतिथि टीचर की किस्मत रातोंरात बदल गई। उसने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 वार्मअप मैच से पहले ड्रीम टीम बनाई थी। उसकी ड्रीम टीम पहले स्थान पर रही। इस टीम से उसने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। 30 प्रतिशत मनोरंजन टैक्स काट कर उसे 70 लाख रुपए प्राप्त होंगे। 24 वर्षीय रामेश्वर सिंह ग्राम बिंदुल में रहते हैं। वे शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल धनगढ़ में अतिथि टीचर हैं। वे करीब 3 वर्षों से लगातार ऑनलाइन गेम ड्रीम11 पर टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे।

49-49 रुपए की 9 ड्रीम टीमें बनाई

49-49 रुपए की 9 ड्रीम टीमें बनाई

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 अक्टूबर को टी-20 वार्म अप मैच खेला गया था। उन्होंने 49-49 रुपए की 9 ड्रीम टीमें बनाई थी। इनमें से उनकी 1 टीम ने पहला स्थान हासिल प्राप्त किया था। रामेश्वर और उनका परिवार जीत के बाद खुश है। ऑनलाइन ड्रीम टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीतने वाले रामेश्वर सिंह ने मास्टर डिग्री तक पढ़ाई की है। वे गांव के माध्यमिक स्कूल में अतिथि टीचर है।

रुपये से सबसे पहले बनवाएंगे घर

रुपये से सबसे पहले बनवाएंगे घर

उसी परिवार से आने वाले रामेश्वर सिंह का परिवार जर्जर घर रहता है। रामेश्वर का कहना है कि वह 3 वर्षों से ड्रीम11 में टीम बना रहे हैं। इस दौरान सैकड़ों बार हारे, लेकिन उम्मीद थी कि 1 दिन इसमें जीतकर सब कुछ ठीक कर दूंगा. रामेश्वर ने कहा- मुझे पता था कि में 1 दिन 1 करोड़ रुपए जीतूंगा। अब जाकर मेरा सपना पूरा हुआ है। इन रुपयों से में सबसे पहले अपना आशियाना बनवा लूंगा। आधुनिक तरीके से खेती करेंगे। परिवार की हाथी की स्थिति मजबूत करने के लिए खेत पर फलदार पेड़ लगाएंगे।

जोखिम भरा हो सकता है ऑनलाइन एप पर पैसा कमाना

जोखिम भरा हो सकता है ऑनलाइन एप पर पैसा कमाना

शिक्षक रामेश्वर भले ही ड्रीम टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत गए हो। लेकिन उन्होंने एक बड़ी बात भी कही हैं की ऑनलाइन एप पर गेम खेलना, पैसा लगाना बर्बाद ही कर सकता है। जरूरी नहीं कि आप जीतो। कई बार ये जोखिम भरा कदम हो सकता है।कई लोग ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपना सब कुछ दाव में लगा देते हैं। ऐसे में सोच-समझकर ही ऑनलाइन गेम खेलना चाहिए। मनोरंजन के तौर पर खेलें गेम को लात ना लगाएं।

यह भी पढ़ें- मुंबई का मछुआरा रातों रात बना करोड़पति, 1.33 करोड़ में बिकी 'सोने के दिल' वाली मछलियांयह भी पढ़ें- मुंबई का मछुआरा रातों रात बना करोड़पति, 1.33 करोड़ में बिकी 'सोने के दिल' वाली मछलियां

Comments
English summary
dream11 one crore winner rameshwar singrauli india australia t20 cricket team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X