शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'यूपी+योगी, बहुत हैं उपयोगी', एक्सप्रेसवे के शिलान्यास पर PM मोदी ने दिया नया नारा

'यूपी+योगी, बहुत हैं उपयोगी', एक्सप्रेसवे के शिलान्यास पर PM मोदी ने दिया नया नारा

Google Oneindia News

शाहजहांपुर, 18 दिसंबर: 12 जिलों से गुजरने वाला करीब 600 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। इस एक्सप्रेसवे लगभग 36000 करोड़ रुपए खर्च होंगे और ये एक्सप्रेसवे पूर्व यूपी और पश्चिमी यूपी को आपस में जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने यूपी में एक नया नारा दिया। पीएम ने कहा आज पूरे यूपी की जनता कह रही है 'यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी'।

UP plus Yogi bahut hai upyogi, PM Modi gave slogan while laying foundation of Ganga Expressway

विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आप पांच साल पहले का हाल याद करिए। राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर ज़िले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नए एयरपोर्ट, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान लेकर आ रहे हैं। समय की बचत, सहूलियत में बढोतरी, सुविधा में बढोतरी, यूपी के संसाधनों का सही उपयोग, यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि, यूपी में चौतरफा समृद्धि।

मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा। पीएम ने कहा कि योगी कह रहे थे कि काशी में, मोदी ने भगवान शिव की पूजा की और फिर कार्यकर्ताओं की पूजा की। उन्हें फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करके सम्मानित किया गया। आपको यह पता चला क्योंकि कैमरा था लेकिन हमारी सरकार दिन-रात गरीबों के लिए काम करता है। पीएम मोदी ने कहा, आज शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है। आज यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- BJP-निषाद की संयुक्त रैली में शाह ने नहीं किया आरक्षण का ऐलान, अब संयज निषाद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठीये भी पढ़ें:- BJP-निषाद की संयुक्त रैली में शाह ने नहीं किया आरक्षण का ऐलान, अब संयज निषाद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

Comments
English summary
'UP plus Yogi bahut hai upyogi', PM Modi gave slogan while laying foundation of Ganga Expressway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X