
Satna Video News : शराब दुकान में डिस्काउंट नहीं देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जान बचाकर भागे लोग
Satna News : सतना जिले में आए दिन बदमाशों द्वारा लूटपाट और फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। फायरिंग की एक और घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बदमाश बाबूपुर शराब दुकान में अंधाधुंध गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं।

घटना सतना जिले के कोलगंवा थाना एरिया में स्थित बाबूपुर गांव में गोली चलने से सनसनी फैल गई जहां एक युवक मोटरसाइकिल से सराब दुकान पहुचा और काउंटर में बैठे शराब कर्मचारियों को निशाना बनाकर एक के बाद एक फायर किए ।गनीमत थी कि गोली किसी को भी नहीं लगी। सभी कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
Recommended Video
शराब में डिस्काउंट नहीं देने पर चलाई गोली
गुरुबार रात बाबूपुर शराब दुकान में गोली चलाने वाला पतौरा निवासी सागर सिंह के रूप में आरोपी की पहचान हुई है। दरअसल गुरुवार की दोपहर सागर सिंह सराब दुकान पहुचा था और डिस्काउंट को लेकर शराब कर्मचारियों से बहस बाजी हुई थी। रात फिर सागर पहुचा और मोटरसाइकिल से उतरकर बंदूक से सराब दुकान पर 2 फायर दाग दिए। फायरिंग होते ही सराब दुकान के कर्मचारी जान बचाकर भागे। हालकि आरोपी दोबारा बंदूक लोड कर पहुचा लेकिन कोई कर्मचारी दुकान में नही था। करीब 10 मिनट तक आरोपी शराब दुकान के पास मौजूद रहा। सराब के नशे में आरोपी झूमता दिखा।
हालकि चंद कदम की दूरी पर बाबूपुर चौकी थी लेकिन पुलिस नही पहुची और आरोपी फरार हो गया। घटना की लिखित सिकायत बाबूपुर चौकी में कई गई है। पुलिस अब घटना की जांच कर रही।