संत रविदास नगर / भदोही न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भदोही हादसा : छोटी सी गलती से हुआ बड़ा हादसा, सबकुछ जल गया लेकिन मूर्ति सुरक्षित

भदोही दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले में एसआईटी की जांच में हाइलोजन के चलते पंडाल में आग लगने की बात आ रही सामने, आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Google Oneindia News

भदोही, 03 अक्टूबर : भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के नरथुआ गांव में स्‍थापित किए गए दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले में एसआईटी द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि पंडाल में लगा हाइलोजन गर्म हो गया था, जिसके चलते सजावट के लिए लगाए गए कपड़ों में आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पंडाल में मौजूद सभी लोग घिर गए। आग लगने के बाद पूरा पंडाल और उसमें रखा गया सबकुछ जलकर नष्‍ट हो गया लेकिन मां दूर्गा सहित अन्‍य मूर्तियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसे देखकर भी लोग अश्चर्य में पड़ जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में औराई पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Recommended Video

UP के Bhadohi में बड़ा हादसा, Durga Puja Pandal में लगी भीषण आग, 5 की गई जान | वनइंडिया हिंदी |*News
भदोही, प्रयागराज और वाराणसी में भर्ती हैं घायल

भदोही, प्रयागराज और वाराणसी में भर्ती हैं घायल

इस घटना के बाद रात में ही घायलों को उपचार के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर, पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय और कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों को भदोही के जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कुछ घायलों के परिजन रात में ही उन्हें उपचार के लिए प्रयागराज लेकर चले गए थे और प्रयागराज के अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है। जारी सूचना में बताया गया कि भदोही पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा जनपद वाराणसी और प्रयागराज के प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

भदोही, प्रयागराज और वाराणसी में भर्ती हैं घायल

भदोही, प्रयागराज और वाराणसी में भर्ती हैं घायल

इस घटना के बाद रात में ही घायलों को उपचार के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर, पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय और कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों को भदोही के जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कुछ घायलों के परिजन रात में ही उन्हें उपचार के लिए प्रयागराज लेकर चले गए थे और प्रयागराज के अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है। जारी सूचना में बताया गया कि भदोही पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा जनपद वाराणसी और प्रयागराज के प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

मृतकों व पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा मुआवजा

मृतकों व पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा मुआवजा

भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में मृतकों व पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा व सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में जिले में कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या नहीं है और घायल अन्य मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आयोजन समिति की तलाश में जुटी पुलिस

आयोजन समिति की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि औराई थाने में दुर्गापूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण के विरुद्ध धारा- 304ए, 337, 338, 326 भादंवि व 135 विद्युत अधिनियम व 188 सीआरपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना की जांच हेतु गठित एसआईटी टीम की जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हाइलोजन के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है।

भदोही अग्निकांड : देखते ही देखते आग से घिर गया 'गुफानुमा' पंडाल, 67 लोग झुलसे और अबतक 5 की मौत भदोही अग्निकांड : देखते ही देखते आग से घिर गया 'गुफानुमा' पंडाल, 67 लोग झुलसे और अबतक 5 की मौत

Comments
English summary
A big accident happened due to a small mistake, everything got burnt but the idol is safe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X