सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब के नशे में बहन के साथ जीजा करता था मारपीट, इसलिए साले ने की उसकी हत्या

Google Oneindia News

Saharanpur News,(सहारनपुर)। यूपी के सहारनपुर में बीते दिनों एक साले कवित द्वारा अपने जीजा की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। कवित ने अपने जीजा को मौत के घाट इसलिए उतारा क्योंकि वह रोज कवित की बहन को प्रताड़ित करता था। बता दें कि मृतक शराब का आदी था जिस वजह से उसके परिवार में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता ही रहता था। बता दें कि गांव मांडेबांस के निकट दो दिन पहले एक चालीस वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतक की पहचान लक्खीराम के रूप में हुई थी। मृतक के भाई सचिन ने इस बाबत थाना गागलहेडी में अज्ञात के खिलाफ अपने भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरूवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक लक्खी राम की हत्या उसके साले ने ही की थी। हत्या के बाद साले ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।

शराब के नशे में बहन के साथ जीजा करता था मारपीट, इसलिए साले ने की उसकी हत्या

उन्होंने बताया कि मृतक लक्खी राम के हत्यारोपी साला कवित पाल उर्फ विनोद ने बताया कि मृतक लक्खीराम शादी के बाद से कवित पाल की बहन के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था। वह अपनी जमीन को बेंचकर पैसे शराब आदि में खर्च करता था। लक्खीराम अपने परिवार का कोई खर्चा नहीं उठाता था। सारा खर्चा कवित पाल वहन करता था। लक्खीराम की पुत्री व छोटे पुत्र की पढ़ाई-लिखाई व बहन कविता के सारे खर्चे भी कवित ही उठाता था।

लक्खीराम की इस आदत से कवित काफी परेशान रहने लगा और उसे जाने से मारने के बारे में सोचने लगा। 23 दिसंबर 2018 को लक्खीराम कवित पाल के पास रह रही भांजी व भांजे से मिलने मुजफ्फरनगर गया था। कवित पाल ने लक्खीराम के परिवार को गुमराह करने के लिए फोन पर बताया कि उसने लक्खीराम को गांव लौटने के लिए बस में बैठा दिया है। कवित पाल ने ऐसा नहीं किया और लक्खीराम को लेकर स्वयं गांव पहुंचा। कवित ने गांव पहुंचने से पहले ही लक्खीराम की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे छोड़कर वापस मुजफ्फरनगर आ गया। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार दाव और मृतक के खून से सने कपडे़ बरामद कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- यूपी: तीन तलाक बिल पर आजम खान ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सरकार से मांगा ये जवाबये भी पढ़ें:- यूपी: तीन तलाक बिल पर आजम खान ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सरकार से मांगा ये जवाब

Comments
English summary
a man killed his brother in law in saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X