सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डीएम की दो टूक- जाम लगा तो पुल‍िसकर्मी, अत‍िक्रमण हुआ तो दरोगा पर कार्रवाई

Google Oneindia News

सागर। 4 जून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के फार्मूले पर अब सागर के डीएम और पुल‍िस कप्‍तान चल न‍िकले हैं। स्‍मार्ट स‍िटी को स्‍मार्ट बनाने रखने के ल‍िए अब सरकारी अध‍िकार‍ियों व कर्मचार‍ियों की ज‍िम्‍मेदारी तय की जाएगी। शुरूआत नगर न‍िगम और पुल‍िस व‍िभाग से की जा रही है। सागर में अब यदि सडकों पर जाम लगा तो सीधे डयूटी पर तैनात पुल‍िसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी, इसी तरह यदि मुख्‍य बाजारों की सडकों पर अत‍िक्रमण हुआ या फुटपाथी दुकानें लगी तो नगर न‍िगम के दरोगाओं पर सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी। सागर कलेक्‍टर दीपक आर्य ने बीते रोज व‍िभ‍िन्‍न‍ व‍िभागों की बैठक में खुले रुप से कहा कि अत‍िक्रमण और यातायात व्‍यवस्‍था व बार‍िश में सडकों पर भरने वाले पानी के मामले में संबंध‍ित कर्मचार‍ियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 सागर कलेक्‍टर दीपक आर्य अध‍िकार‍ियों को गाइड लाइन बताते हुए

अब समझाइश नहीं सीधे दुकान व सामान जब्‍त होगा
पुल‍िस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा है कि बीच सडक पर व्‍यवसाय करने वालों के हाथ ठेले और दुकानों का सारा सामान जब्‍त कर ल‍िया जाएगा। कलेक्‍टर ने बीते रोज पुल‍िस और नगर न‍िगम सह‍ित राजस्‍व व‍िभाग की बैठक कर शहर को आगामी बार‍िश में बाढ जैसे हालात से बचाने, कटरा बाजार, गुजराती बाजार, नमक मंडी, साबूलाल मॉर्केट को अत‍िक्रमण मुक्‍त करने और जब तब लगने वाले जाम से न‍िजात पाने के ल‍िए बाकायदा पूरा प्‍लान बनाकर काम शुरू कर द‍िया है। सबसे अहम इसमें संबंध‍ित मैदानी अमले की ज‍िम्‍मेदारी भी तय की गई है।

कलेक्‍टर दीपक आर्य ने कहा कि नाले नाली सफाई अभियान के तौर पर आज से ही शुरू होगी एवं अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम होने पर संबंधित दरोगा पुलिसकर्मी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी बार‍िश के दौरान यद‍ि शहर में पानी भरता है तो सफाई अभ‍ियान प्रभारी व संबंध‍ितों भी कार्रवाई की जाएगी, ज‍िनको ज‍िम्‍मेदारी दी जा रही हैा

अब कार्रवाई के ल‍िए तैयार रहें दुकानदार
उन्होंने निर्देश दिए कि मस्जिद के चारों तरफ व्यापार करने वाली व्यवसाई पुरानी गल्ला मंडी में अपना व्यवसाय करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सड़क पर व्यवसाय करने वाली हाथ ठेले एवं सामग्री को तत्काल करने के न‍िर्देश। एसपी तरुण नायक ने बताया कि बीच सड़क पर व्यवसाय ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाए, उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कहीं जाम की स्थिति एवं आवागमन अवरुद्ध होता है तो संबंधित टीम पर कार्रवाई की जाएगी। ।

Comments
English summary
एसपी तरुण नायक ने बताया कि बीच सड़क पर व्यवसाय ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाए, उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कहीं जाम की स्थिति एवं आवागमन अवरुद्ध होता है तो संबंधित टीम पर कार्रवाई की जाएगी। ।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X