हरियाणा की 15 साल की बेटी ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
रोहतक। हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शैफाली वर्मा ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शैफाली ने 15 वर्ष 285 दिन की आयु में अर्धशतक लगाया, इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई। बता दें कि, सचिन ने पहला अर्धशतक 16 वर्ष 214 दिन की आयु में लगाया था। शैफाली ने अपनी सफलता के पल शेयर करते हुए कहा, ''मैंने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखकर ही क्रिकेट में करियर बनाने का मन बनाया था। इसके लिए बाल भी कटवाने पड़े थे।''
वहीं, शैफाली के पिता संजीव ने कहा, जब हमने बेटी को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाने चाही तो शहर में लड़कियों के लिए क्रिकेट एकेडमी नहीं थी। मगर, हमने उसकी ललक की कद्र की। उसने बहुत मेहनत की। उसने नाम रोशन कर दिया है।''

शैफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया
शैफाली इंडियन वुमन क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। वो टीम की युवा ओपनर हैं, जिन्होंने लगातार दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोका। पहले टी-20 में अर्धशतक जमा इतिहास रचा था और दूसरे मुकाबले में भी 35 गेंद पर 69 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान पर 10 विकेट से जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त हासिल की। इसी के साथ शैफाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गईं।

मां-बाप नहीं देख पाए वो पल
शैफाली के पिता संजीव ने कहा, ''जब बेटी वेस्टइंडीज से टीम इंडिया को मैच जिता रही थी, हम वो पल नहीं देख पाए। हालांकि, परिवार के सदस्य हर सेकेंड में गूगल को रिफ्रेश करके स्कोर जान रहे थे। दो देशों के बीच हुई इस सीरीज का मुकाबला कहीं भी लाइव प्रसारित नहीं हुआ, इसी वजह से हम बेटी का मुकाबला नहीं देख पाए।''

रोहतक में झज्जर रोड पर है शैफाली का घर
शैफाली के पिता संजीव वर्मा झज्जर रोड क्षेत्र में रहते हैं। बेटी के सफर के बारे में उन्होंंने यह भी बताया कि कोई भी लड़कों की एकेडमी शैफाली को एंट्री देने को तैयार नहीं थी। उसके बाल कटवाने पड़े और फिर बड़ी मुश्किल से एकेडमी में एडमिशन दिलवाया। अब ये दिन हैं, जो सब तारीफ कर रहे हैं।''
यूपी में 49 हजार सिपाहियों की भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हुई, यहां देख सकते हैं