आजम के करीबी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
रामपुर। आजम खान के करीबी माने जाने वाले पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। आले हसन के खिलाफ रामपुर में 30 मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। बता दें कि लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद आले हसन अब विदेश नहीं भाग पाएंगे।

आले हसन की पुलिस अधिकारी के रूप में लंबे समय तक रामपुर में तैनाती रही है। तैनाती के दौरान सीओ आले हसन व आजम खान ने किसानों की जमीन को जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया था। किसानों द्वारा विरोध करने पर सीओ ने उन्हें डराया धमकाया भी था। बता दें कि किसानों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आले हसन के खिलाफ अजीमनगर थाने में किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में सांसद आजम खां के साथ 27 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उन पर डूंगरपुर में लोगों के घर पर बुल्डोजर चलवाने और लूटपाट करने के भी पांच मुकदमे गंज थाने में दर्ज हैं।
आले हसन की गिरफ्तारी को पुलिस ने दबिश भी दी थी, लेकिन वह भूमिगत चल रहे हैं। पुलिस रामपुर से लेकर बुलंदशहर तक उनका सुराग लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। एसपी डॉ. अजयपाल ने बताया कि पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।