बच्ची के साथ पटरी क्रॉस कर रही थी मां, तभी ड्राइवर को हुआ शक, ट्रेन रोकी तो दोनों की लाशें मिलीं
Gujarat News, सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक महिला और उसकी बच्ची ट्रेन से कट गईं। दोनों की मौके पर मौत हो गई। महिला बच्ची के साथ घर से गेहूं पिसवाने के लिए निकली थी, तभी पटरी क्रॉस करते वक्त ट्रेन वहां से निकली। फिर, उन दोनों को चपेट में आया देख ड्राईवर ने ट्रेन रोक दी, मगर बाद में पता चला कि दोनों में से कोई नहीं बच सकी। इसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों की लाशें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दीं।

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला शहर के 80 फीट रोड़ स्थित रामदेवनगर की रहने वाली थी। उसके पति की पहचान सिध्धराजभाई सभाड़ के रूप में हुई। उसका नाम मीराबेन था और मूल निवास लिंबडी था। करीब 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी।
वह अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ घर से गेहूं पिसवाने के लिए निकली थी। सुरेंद्रनगर से चमारज जाते वक्त ट्रेन की चपेट में आई। बहरहाल, पुलिस यह जानने में जुटी है कि महिला एक्सीडेंट में मरी या फिर खुदकुशी का मामला है।

खड़े ट्रक के पीछे घुस गई कार, 2 मरे
इधर, वडोदरा में नेशनल हाइवे नम्बर-48 पर वरणा गांव के पास भी भयंकर हादसा हो गया। यहां एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में एक कार बुरी तरह से टकराई। जिससे कार में सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की डेड बॉडी कार में फंस गईं। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।