राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारतीय युवाओं को नशे की जद में ले रही पाक इंटेलीजेंस ISI, 500 करोड़ के ड्रग्स से भरी बोट से खुलासा

Google Oneindia News

Gujarat News, भुज। गुजरात के जखौ समुद्र तट के पास हत्थे चढ़े 6 पाकिस्तानियों से कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ये पाकिस्तानी समुद्र में इंडियन कोस्टगार्ड्स द्वारा करीब 500 करोड़ ड्रग्स से भरी बोट के साथ पकड़े गए थे। कोस्टगार्ड वेस्टर्न कमांड के एडिशनल डायरेक्टर के नटराजन ने इस ऑपरेशन की सतावार जानकारी दी थी। फ़िलहाल पकड़े गए तमाम पाकिस्तानीयों की कड़ी पूछताछ की जा रही है। जिसमें ISI द्वारा भारत के युवाओं को नशे का गुलाम बनाने की साजिश किए जाने की बात सामने आई हैं।

पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI का 'ऑपरेशन ड्रग्स'

पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI का 'ऑपरेशन ड्रग्स'

पाकिस्तान की जासूसी संस्था ISI ऑपरेशन ड्रग्स के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग्स पहुंचाने की साजिश कर रही है। अपने इस मिशन में उसके द्वारा कच्छ के समुद्र और मछुआरों का उपयोग किया जा रहा है। ISI की मोडस ऑपरेंडी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय जलसीमा में पहले पाकिस्तानी मछुआरों की खाली बोट भेजी जाती है।

कच्छ से ड्रग्स को गुजरात, मुंबई समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता है

कच्छ से ड्रग्स को गुजरात, मुंबई समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता है

जब वह बोट बिना किसी मुश्किल के भारतीय सीमा में घुसने में सफल होती है, तुरंत ही ड्रग्स माफिया अन्य मछुआरे की बोट से ड्रग्स भारतीय सीमा में घुसाते हैं। भारतीय सीमा में आने के बाद ड्रग्स का जत्था अलग अलग भारतीय मछुआरों की बोटमें रखकर गुजरात, मुंबई, दिल्ही और पंजाब समेत देश के विविध क्षेत्रों में पहुंचा दिया जाता है और भारतीय युवाओं को नशे का गुलाम बनाने का प्रयास किया जाता है।

ड्रग्स माफिया और कोस्टगार्ड के बीच हुई थी दिलधडक रेस

ड्रग्स माफिया और कोस्टगार्ड के बीच हुई थी दिलधडक रेस

पाकिस्तान द्वारा भारतीय जलसीमा में ड्रग्स का कंटेनर आने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। कोस्टगार्ड ने इस ऑपरेशन के लिए एक जहाज, एक विमान और दो इंटरसेप्ट बोट का उपयोग किया था। कोस्टगार्ड सतर्क होने की खबर मिलने पर पाकिस्तानी बोट द्वारा वापिस भागने का प्रयास किया गया। लेकिन विमान द्वारा कोस्टगार्ड को इस बोट की हलचल के बारेमें जानकारी मिल रही थी। जिसके चलते दोनों इंटरसेप्टर बोट द्वारा पाकिस्तानी बोट को घेर लिया गया था।

भागने का कोई रास्ता नहीं मिलने पर पाकिस्तानी बोट में सवार लोगों ने ड्रग्स के पैकेट को समुद्र में फेंकना शुरू कर दिया था। हालांकि, कोस्टगार्ड ने समुद्र में फेंके गए सात समेत कुल 194 ड्रग्स के पैकेट के साथ 6 पाकिस्तानीयों और बोट को जब्त कर लिया था। फ़िलहाल किसी अज्ञात जगह पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा उनकी कड़ी पूछताछ की जा रही है।

<em><strong>पढ़ें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त</strong></em>पढ़ें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त

Comments
English summary
ISI conspiracies exposed in Gujarat, India News in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X