राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कच्छ में मिला हड़प्‍पा युग का पांच हजार साल पुराना कब्रिस्तान, 250 से ज्यादा कब्र

Google Oneindia News

Kutch News, कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में खुदाई के दौरान हड़प्पा सभ्यता से जुड़ा एक विशाल कब्रिस्तान मिला है। पुरातत्वविदों की मानें तो यह कब्रिस्तान लगभग पांच हजार साल पुराना है। धौलावीरा से लगभग 360 किलोमीटर दूर इस स्‍थान पर 250 से ज्‍यादा कब्रें हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इस संभावना को बल मिलता है कि किसी समय में यहां मनुष्‍यों की अच्‍छी-खासी आबादी निवास करती थी।

250 से ज्यादा कब्र

250 से ज्यादा कब्र

कच्‍छ जिले के लखपत तालुका के खाटिया गांव में यह खुदाई कच्‍छ यूनिवर्सिटी और केरल यूनिवर्सिटी ने मिलकर की है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मिली 250 से ज्‍यादा कब्रें 4,600-5,200 साल पुरानी हैं। यह कब्रिस्‍तान 300मीटर x 300 मीटर आकार का है। इनमें से अभी तक 26 कब्रों की खुदाई के दौरान कंकालों के साथ, शुंक, पत्थर के कंगन, पत्थर के स्कार्फ, मिट्टी के बर्तन आदि मिले है। बता दें कि इनमे सबसे बड़ी कब्र 6.9 मीटर की, जबकि सबसे छोटी 1.2 मीटर की है।

छह फुट लंबा मानव कंकाल मिला

छह फुट लंबा मानव कंकाल मिला

पुरातत्‍वविदों को यहां एक कब्र से छह फुट लंबा एक मानव कंकाल मिला है, यह लगभग 5 हजार साल पुराना है। कच्‍छ यूनिवर्सिटी के पुरातत्‍व विभाग के प्रमुख सुरेश भंडारी ने बताया, 'इस कंकाल को केरल यूनिवर्सिटी ले जाया गया है। यहां उसकी उम्र, लिंग और मृत्‍यु के संभावित कारणों का पता लगाया जाएगा।'

गुजरात में पहले भी मिला है कब्रिस्तान

गुजरात में पहले भी मिला है कब्रिस्तान

पहली बार गुजरात में आयताकार कब्रिस्‍तान मिला है। इससे पहले मिलने वाले कब्रिस्‍तान गोलाकार या अर्द्धगोलाकार आकार के थे। इन कब्रों में मानव कंकाल के अतिरिक्‍त बच्‍चों की कब्रें और जानवरों के अवशेष मिले हैं। खुदाई में सीपी के बने कंगन, पत्‍थर की चक्कियां, पत्‍थर के ब्‍लेड भी मिले हैं।

कई चीजें खोजीं, जो 2200 साल पहले की हैं

कई चीजें खोजीं, जो 2200 साल पहले की हैं

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की उत्खनन शाखा की टीम ने अबतक मेगा संरचना, शैल कलाकृतियों की एक स्ट्रिंग, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थरों, सिक्कों और शहर के पूर्ण अनुक्रमण सहित कई चीजें खोजी है जो 2,200 साल पहले की है।

ये भी पढ़ें: 7 लाख की रिश्वत ले रहे थे SOG के सिपाही, आखिरी किस्त के मौके पर पहुंची ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

Comments
English summary
Harappan era's five thousand year old cemetery found in Kutch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X