राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुबई से जुड़े हैं गुजरात के बिटकॉइन घोटाले के तार, मुख्य आरोपी भट्ट की साली ने किया खुलासा

Google Oneindia News

जामनगर। करोड़ों रुपये के बिटकॉइन घोटाले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा मुख्य आरोपी शैलेश भट्ट की साली निशा द्वारा किया गया है। निशा का कहना है घोटाले के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। शैलेश भट्ट अभी भी बिटकॉइन में निवेश कर रुपये कमा रहा है। शैलेश भट्ट पर निशा ने खुद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं।

The bitcoin scam of Gujarat: main accused Shailesh Bhatts sister-in-law shocking revels

बकौल निशा, ''मेरा जीजा शैलेश पुलिस से भागता फिर रहा था, इस दौरान उसने मुझे एक मोबाइल फोन दिया। जिसे दुबई स्थित पार्टनर विजय भाई तक पहुंचाने के लिए कहा। अपने जीजा के कहने पर मैं अहमदाबाद से दुबई गई और विजयभाई से मिली। बाद में उन्होंने मुझे जयेशभाई पटेल से मिलवाया और वह फोन जयेश को दे देने के लिए कहा। जिस पर फोन जयेश को दे दिया।''

बताया जाता है कि, जयेश को फोन देकर वापस लौटने पर शैलेश ने कहा कि उस मोबाइल में ही 699 बिटकॉइन थे। तभी निशा को पता चला कि शैलेश भट्ट ही पूरे घोटाले से जुड़ा हुआ है। यह जानकर मैं वापस दुबई गई और वहां शैलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। बाद में वापस आकर जामनगर में भी इसी मामले में एफआईआर दर्ज की। जिसके चलते अब शैलेश भट्ट के लोग उसकी जान के पीछे पड़ गए हैं। उसकी जान को खतरा है।

नोटबंदी के बाद से गुजरात में बिटकॉइन के इस्तेमाल में तेजी आई। सूरत के ज्यादातर बिल्डर्स और व्यापारियों ने अपने ब्लैक के पैसों को ठिकाने लगाने के लिए बिटकॉइन को चुना और इसमें अपना पैसा निवेश किया। जिसमें शौलेष भट्ट भी शामिल था। इतना ही नहीं शैलेष भट्ट ने दूसरे लोगों को भी बिटकॉइन में इनवेस्ट करवाये। बाद में बिटकॉइन को लेकर धोखाधड़ी शुरू हुई और लोगों से जबरन डरा धमकाकर उनके मोबाइल वॉलेट से दूसरे के मोबाइल वालेट में बिटकॉइन ट्रांसफर करने के मामले भी सामने आए थे।

यह भी पढ़ें: 'हम तेरे पिता के हत्यारों को सजा दिलाएंगे', कहकर युवती से किया था गैंगरेप, 3 को 20-20 साल जेल

Comments
English summary
The bitcoin scam of Gujarat: main accused Shailesh Bhatt's sister-in-law shocking revels
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X