राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सेनेटाइजर से लगी आग में सबके सामने जिंदा जला फैक्ट्री मालिक, सीसीटीवी में दिखा दर्दनाक हादसा

Google Oneindia News

राजकोट। कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद सेनेटाइजर का हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। यह सेनेटाइजर इतना ज्वलनशील होता है कि जरा सी चिंगारी मिलने पर आग भड़कने की आशंका रहती है। गुजरात के राजकोट में इसी तरह सेनेटाइजर पर गिरी एक चिंगारी ने आग पकड़ी और उसकी चपेट में फैक्ट्री मालिक आ गया। आग लगने के बाद फैक्ट्री मालिक जमीन पर जिंदा गिरकर तड़पता रहा लेकिन कोई बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। फैक्ट्री मालिक की दर्दनाक मौत हो गई।

हरि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में हुआ हादसा

हरि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में हुआ हादसा

हादसा राजकोट के कोठारिया रोड स्थित हरि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में हुआ। एक फैक्ट्री में सीसीटीवी के डीवीआर में खराबी आ गई जिसको एक युवक ठीक करने की कोशिश कर रहा था। तभी डीवीआर में स्पार्क हुआ और चिंगारी जाकर नीचे रखे सेनेटाइजर पर गिरी। तुरंत आग भड़की और युवक उसकी चपेट में आ गया। जलता हुआ युवक फैक्ट्री के बाहर दौड़ा और जमीन पर गिरकर तड़पता रहा। उसको जलता देख आसपास लोग जमा हो गए। पहले तो किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई।

आग धीमी हुई तब लोग बुझाने दौड़े

आग धीमी हुई तब लोग बुझाने दौड़े

यह दर्दनाक हादसा फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसमें दिखा कि जब जलते हुए युवक के शरीर में लगी आग थोड़ी धीमी हुई तब लोग उसे बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गया था और उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 33 साल के अश्विन मगनभाई पानसुरिया के रूप में हुई है। मृतक उस फैक्ट्री का मालिक बताया जा रहा है।

इकलौता बेटा था अश्विन

इकलौता बेटा था अश्विन

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक अश्विन मगनभाई पानसुरिया मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहने हैं। अभी तक इस मामले में यही जानकारी है कि युवक सीसीटीवी में खराबी आने के बाद डीवीआर की मरम्मत करने की कोशिश कर रहा था कि तभी उसमें स्पार्क हुआ। नीचे सेनेटाइजर के पास मिट्टी का तेल भी पड़ा था, ऐसा बताया जा रहा है। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, स्पार्क से आग भड़की और अश्विन जिंदा जल गए। इस मामले में अभी और सूचना का इंतजार है।

चक्रवात निसर्ग की चपेट में आया 58 वर्षीय शख्स, बिजली का खंभा गिरने से मौतचक्रवात निसर्ग की चपेट में आया 58 वर्षीय शख्स, बिजली का खंभा गिरने से मौत

Comments
English summary
Factory owner burnt alive in sanitizer fire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X