Udaipur Kanhaiyalal Case: दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार, NIA की टीम उदयपुर पहुंची
नई दिल्ली, 28 जून। राजस्थान के उदयपुर जिले में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि दोनों उदयपुर के सूरजपोल के रहने वाले हैं। वहीं राजस्थान में शांति व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। सीएम गहलोत ने स्वयं लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज दोनों सूरजपोल, उदयपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हत्यारों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से दर्जी का गला काट दिया, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने के बाद दर्जी कन्हैया (Kanhaiya) की बर्बरता से हत्या कर दी गई।
NIA की टीम पहुंची उदयपुर
स्थिति को देखते हुए राजस्थान में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं घटना की जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस टीम में चार सदस्य हैं, जिनमें सीनियर रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
#WATCH Two persons accused of the murder of a man in #Udaipur have been arrested, says Rajasthan CM Ashok Gehlot. pic.twitter.com/U9BU6AtoTx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दर्जी की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। राज्य में शांति व्यवस्था बनाने की अपील के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसके साथ थी इंटरनेट सुविधा स्थगित कर दी गई है।
जब एक महीने के भीतर कर्मचारी के अकाउंट में आ गई 286 गुना सेलरी, इस्तीफा देकर हुआ गायब