राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : लॉकडाउन में पेंशनर्स को घर बैठे मिलने लगी पेंशन, बुजुर्गों के खिले चेहरे

Google Oneindia News

टोंक। राजस्थान में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट में से एक टोंक शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान पेंशनधारियों को परेशानी से मुक्त करने के लिए टोंक जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बड़ी पहल कर इन्हें राहत दी है।

16680 पेंशनधारियों को फायदा

16680 पेंशनधारियों को फायदा

कलेक्टर केके शर्मा ने टोंक शहर में पेंशनधारियों को घर बैठे पेंशन राशि देने के लिए पोस्ट आफिस और बैंकों को पाबंध किया है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पेंशन राशि वितरण करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर केके शर्मा की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने यह बेहद जरूर कदम है। टोंक जिला प्रशाशन ने निर्णय लिया है कि टोंक शहर मे निवास करने वाले कुल 16680 पेंशनधारियों को घर बैठे ही पेंशन मुहैया करवाई जाएगी, ताकि उन्हें बैंक के चक्कर ना लगाने पड़े और बैंक में अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो।

वार्डवार कर रहे भुगतान

वार्डवार कर रहे भुगतान

इन पेंशनधारियों में 10347 वृद्ध, 4807 एकल नारी, 1485 विशेष योग्यजन एवं 41 कृषक वृद्धजन शामिल हैं। इसी क्रम मे टोंक जिला प्रशासन ने भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व टोंक शहर के SBI बैंक के BC (बैंकिंग संवाददाता) को निर्देशित करते हुए AEPS (आधार आधारित भुगतान प्रणाली) के माध्यम से टोंक शहर के समस्त पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान वार्ड वाइज करने की शुरुआत की है।

 आधार नंबर के जरिये भुगतान

आधार नंबर के जरिये भुगतान

इसके लिए पोस्ट ऑफिस के 18 पोस्टमैन व SBI के BC की 6 टीम गठित की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के नेतृत्व में ये टीम अलग अलग वार्डों में भेजी गई। अभी तक कुल 1183 पेंशन लाभार्थियों को कुल 22,85,249 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। AEPS के माध्यम से किसी भी बैंक का ग्राहक अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस से या अपने वार्ड के पोस्टमैन से घर बैठे पैसा निकाल सकता है। इसके लिए कोई कागज़ी प्रक्रिया की जरूरत नहीं है। बस आधार नंबर के जरिये ये भुगतान किया जाएगा।

Tejasvi rana IAS : ये हैं वो आईएएस जिन्होंने लॉकडाउन में ​कटवाया MLA की गाड़ी का चालानTejasvi rana IAS : ये हैं वो आईएएस जिन्होंने लॉकडाउन में ​कटवाया MLA की गाड़ी का चालान

Comments
English summary
Tonk Pensioners got pension sitting at home in lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X