राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मौत से बची तो बताई ब्लू व्हेल की हकीकत, जानिए क्यों जान दे देते हैं बच्चे

Google Oneindia News

जोधपुर। दो दिन पहले ब्लू व्हेल गेम के शिकंजे से बची अब धीरे-धीरे नॉर्मल दिनचर्या में लौट रही है। अब उसे समझ आ रहा है कि वह कितनी बड़ी गलती करने वाली थी। मौत के मुंह से बाहर आई लड़की ने सभी बच्चों से अपील की है कि कोई भूलकर भी इस खतरनाक गेम के चक्कर में न पड़े। अस्पताल में भर्ती नाबालिग ने खुद के इस गेम में फंसने की कहानी बताई। पीड़िता के मुताबिक टीवी पर इसकी न्यूज देखने के बाद उसे लगा कि यह फेक न्यूज है, लेकिन उसने जब इसे इंटरनेट पर खोजा तो उसे इस गेम से जुड़ा एक लिंक मिला। उसने गेम डाउनलोड किया और खेलने लगी, तो पूरी रात यही गेम खेलती रही। कई स्टेप पूरे करने के बाद उसकी ऑनलाइन चैट शुरु हो गई।

blue whale

कई स्टेप पर करने के बाद उसे चैट पर मरने के लिए चार ऑप्शन दिए गए। इनमें ब्लेड से शार्क बनाना, छत से कूदना, समुद्र में कूदना या भाग जाने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर उसकी मां की जान को खतरा बताया गया।

गेम के चक्कर में उसका माइंड ऐसा बदला कि वो कुछ भी समझने के काबिल नहीं रही और ऐसा कदम उठा लिया, जिससे उसके परिवार वाले भी अब तक सदमे में है। उसने खुद को संभालने के साथ ही खुद की गलती से सबक लेने के बाद इस नाबालिग ने सभी को यह गेम डाउनलोड ही नहीं करने की अपील की है।

क्यों है गेम को लेकर इतनी उत्सुकता

गेम के चक्कर में उसका माइंड ऐसा बदला कि वो कुछ भी समझने के काबिल नहीं रही और ऐसा कदम उठा लिया, जिससे उसके परिवार वाले भी अब तक सदमे में है। उसने खुद को संभालने के साथ ही खुद की गलती से सबक लेने के बाद इस नाबालिग ने सभी को यह गेम डाउनलोड ही नहीं करने की अपील की है।क्यों है गेम को लेकर इतनी उत्सुकता गूगल पर इन शहरों से जो शब्द सर्च किया जा रहा है उसमें -'ब्लू वेल चैलेंज गेम' सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है। जबकि 'द वेल गेम', 'ब्लू वेल गेम डाउनलोड', 'ब्लू वेल एपीके', 'ब्लू वेल सुसाइड चैलेंज' जैसे शब्दों की भी भरमार है। यानी यह सारे शब्द सबसे ज्यादा ढूंढे गए कीवर्ड हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि लगातार इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।

Comments
English summary
story of blue whale game victim girl from jodhpur rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X