राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण यहां के लोगों ने मुंडवा लिया सिर, जानिए वजह

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को अकेले जयपुर के रामगंज में 13 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनके साथ ही पूरे राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 106 हो गया है। चिकित्सकों की टीमें अस्पतालों में 24 घंटे काम में जुटी हैं। वहीं, राजस्थान के सीकर जिले में प्रशासन पर कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप लगे हैं। लोगों ने सिर मुंडवा कर प्रशासन का विरोध जताया है।

सात कर्मचारियों को गांव में लगाया

सात कर्मचारियों को गांव में लगाया

जानकारी के अनुसार सीकर जिले के बाटड़ानाउ गांव में एक युवक में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए गए थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीकर जिला प्रशासन को दी। प्रशासन ने सात कर्मचारियों को गांव में लगाया है, मगर उनमें से कोई कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा और ना फिर प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया।

 1 दर्जन से अधिक लोगों ने मुंडन करवाया

1 दर्जन से अधिक लोगों ने मुंडन करवाया

कोरोना जैसी महामारी के बीच प्रशासन की इस कथित लापरवाही से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सीकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज बाटड़ के नेतृत्व में गांव के 1 दर्जन से अधिक लोगों ने मुंडन करवाकर अपना विरोध जताया। मनोज बाटड़ ने बताया कि गांव में एक युवक के कोरोना संदिग्ध पाए जाने की सूचना जिला प्रशासन को बार-बार दी गई, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा।

लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी

लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी

सात कर्मचारियों को यहां ड्यूटी पर लगाया था। वे भी गांव में नहीं आ रहे हैं। इसके चलते गांव में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे है। 24 मार्च की रात 12 बजे से ही गांव में लॉकडाउन की पूरी पालना की जा रही है। फिर भी प्रशासन से गांव वालों को इस मुश्किल घड़ी में जिन चिकित्सकीय सुविधाओं की उम्मीद है। वे गांव वालों को मुहैया नहीं हो पा रही है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। प्रशासन द्वारा गांव की उपेक्षा किए जाने पर सिर मुंडवाकर विरोध जताया गया है।

जयपुर : रामगंज बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, एक साथ 13 पॉजिटिव केस, भीलवाड़ा को पीछे छोड़ाजयपुर : रामगंज बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, एक साथ 13 पॉजिटिव केस, भीलवाड़ा को पीछे छोड़ा

Comments
English summary
Sikar Peoples get their heads shaved due to Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X