राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फौजी भाइयों की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट पर बोला हल्ला, अन्न जल त्यागा

Google Oneindia News

Jhunjhunu News, झुंझुनूं. राजस्थान में फौजियों की खान झुंझुनूं जिले में दो फौजी भाइयों की हत्या कर दी है। मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर उनके परिजनों व ग्रामीणों का खून खौल उठा और उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल दिया। लोगों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया।

झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखण्ड के गांव शाहपुर के ग्रामीण ने बताया कि फौजी अखिलेश की दो दिसंबर 2018 को कुछ युवकों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने हत्या के आरोपियों से मिलीभगत कर सात में से पांच जनों को ही हिरासत में लिया जबकि मुख्य दो अभियुक्तों को छोड़ दिया।

परिजन व ग्रामीण अखिलेश के हत्यारों की गिरफ्तारी व सजा दिलाने की मांग को लेकर झुंझुनूं कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

इसी बीच मंगलवार को अखिलेश के बड़े भाई संदीप चौधरी की भी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का कहना है कि उन पर धरना उठाने और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें भी जान से मार डालने की धमकियां दी जा रही हैं।

परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि संदीप की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है उसकी भी हत्या की गई है और हत्यारों ने अपने बचाव में इसे दुर्घटना का रूप दे दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वे फौजी संदीप का शव नहीं लेंगे। ग्रामीणों ने कलेक्टर रवि जैन से उनके निवास पर जाकर न्याय की गुहार लगाई इस पर कलेक्टर ने उन्हें जल्द और निष्पक्ष कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

इधर, ऐसी वारदातों से आहत होकर और फौजियों के परिजनों को संबल व सांत्वना देने तथा हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग करते हुए एक व्यक्ति हरफूल सिंह बलौदा अन्न-जल त्याग कर कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की वारदातें समाज और पुलिस प्रशासन पर कलंक हैं। जब तक दोनों फौजी भाइयों के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।

Comments
English summary
Shahpur Villagers Protest at Jhunjhunu Collectorate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X