राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Seema Jakhar Dance Video : राजस्थान की वो दो लेडी अफसर जिन्होंने लाखों की घूस लेने के बाद की शादी

Seema Jakhar Dance Video : सीमा जाखड़ ने 10 लाख की घूस लेकर की शादी, SDM पिंकी मीणा ने भी ऐसे ही किया

Google Oneindia News

जयपुर, 29 नवंबर। दस लाख रुपए लेकर डोडा पोस्त तस्करों को भगाने के मामले में बर्खास्त की गईं एसएचओ सीमा जाखड़ विवाह बंधन में बंध गई हैं। सीमा जाखड़ की शादी जोधपुर 28 नवंबर को जोधपुर के मंडोर रोड स्थित मैरिज गार्डन में सुखराम कालीराणा के साथ हुई है।

Recommended Video

Seema Jakhar Dance Video : राजस्थान की वो दो लेडी अफसर जिन्होंने लाखों की घूस लेने के बाद की शादी
सीमा जाखड़ की शादी का वीडियो वायरल

सीमा जाखड़ की शादी का वीडियो वायरल

27 नवंबर से हल्दी बान की रस्में शुरू हुई थीं। इसका एक वीडियो भी सामने आाय है, जिसमें सीमा जाखड़ ने जमकर डांस किया। 28 नंवबर को जोधपुर में मंडोर रोड स्थित किशोर बाग मैरिज पैलेस ने सीमा जाखड़ ने सात फेरे लिए।

 सीमा जाखड़, एसएचओ बरलूट पुलिस थाना

सीमा जाखड़, एसएचओ बरलूट पुलिस थाना

बता दें कि 2014 बैच की राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ सिरोही जिले के बरलूट पुलिस थाने में तैनात एसएचओ के पद पर तैनात थीं। 14 नवंबर की रात को डोडा पोस्ट के तस्करों को छोड़ने के बदले दस लाख रुपए का सौदा किया।

शादी से दो दिन पहले बर्खास्त

तस्करों से मिलीभगत के आरोप में अगले दिन सिरोही एसपी धर्मेंद सिंह ने एसएचओ सीमा जाखड़, तीन कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू करवा दी थी। दोषी पाए जाने पर चारों को 26 नवंबर को बर्खास्त कर दिया गया था।

सीमा जाखड़ की इंस्टाग्राम की पोस्ट

सीमा जाखड़ की इंस्टाग्राम की पोस्ट

सीमा जाखड़ ने बर्खास्त होने के बाद अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपने काफी तस्वीरें व वीडियो हटा दिए। साथ ही प्रोफाइल फोटो न्याय लिखा है। इसके अलावा दो पोस्ट डाली है। कमेंट भी किया है, जिसमें लिखा है कि 'मैं निर्दोष हूं। जांच जारी है। मैं विभाग के लिए समर्पित रही हूं। मुझे विभाग पर पूर्ण विश्वास है'

कौन हैं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़

कौन हैं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़

बता दें कि सीमा जाखड़ ने राजस्थान पुलिस में बतौर एसआई 2014 में भर्ती हुई थीं।2017 में सीमा जाखड़ को पहली पोस्टिंग सांडेराव पुलिस थाने में मिली थी। सिरोही के बरलूट एसएचओ के अलावा पाली जिले के सोजत समेत कई जगह सेवाए दी। सीमा जाखड़ जोधपुर के भोपालगढ़ के गांव गरासनीनिवासी रामी देवी व भागीरथ राम जाखड़ की बेटी है। परिवार वर्तमान में जोधपुर में विधायक भवन आरटीओ के पीछे रहता है।

रिश्वत कांड के बाद पिंकी मीणा ने भी लिए थे सात फेरे

रिश्वत कांड के बाद पिंकी मीणा ने भी लिए थे सात फेरे

बता दें कि राजस्थान लेडी अफसर की शादी से पहला रिश्वतकांड में फंसने का इस साल का यह दूसरा मामला है। एसएचओ सीमा जाखड़ से पहले एसडीएम पिंकी मीणा ने भी ऐसा ही किया था। दौसा जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड करने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 13 जनवरी को बांदीकुई की तत्कालीन एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था।

पिंकी मीणा ने की जज से शादी

पिंकी मीणा ने की जज से शादी

रिश्वत के मामले में पकड़े जाने के बाद पिंकी मीणा जेल में बंद थीं। इस बीच 16 फरवरी को पिंकी मीणा की जज के साथ शादी हुई। शादी के लिए पिंकी मीणा दस दिन की अंतरिम जमानत लेकर जेल से बाहर आई थीं। पिंकी मीणा करीब 55 दिन जेल में रहींं।

SI Seema Jakhar ने टर्मिनेट होते ही इंस्टाग्राम पर लिखी भावुक पोस्ट, सीमा जाखड़ की शादी का कार्ड भी वायरलSI Seema Jakhar ने टर्मिनेट होते ही इंस्टाग्राम पर लिखी भावुक पोस्ट, सीमा जाखड़ की शादी का कार्ड भी वायरल

Comments
English summary
Seema Jakhar Wedding Dance Video Viral terminates from SHO Barlut Police Station Sirohi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X