राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस को विधायकों के 'टूटने का डर', रिजॉर्ट में आने के लिए सबको भेजा बुलावा

Google Oneindia News

उदयपुर। राज्यसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दल अपने-अपने विधायकों को इकट्ठा करने में लग गए हैं। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को भी डर है कि भाजपा उसके विधायकों को अपने पाले में न कर ले, इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों को उदयपुर के रिसॉर्ट में शिफ्ट करने का फैसला किया है।

Recommended Video

Rajya Sabha Election: Congress MLAs की Udaipur के Resort में बाड़ेबंदी ? | वनइंडिया हिंदी | #Politics

विधायकों को उदयपुर रिसॉर्ट पहुंचने के लिए कहा

विधायकों को उदयपुर रिसॉर्ट पहुंचने के लिए कहा

खबर है कि, मुख्यमंत्री की ओर से कांग्रेस का समर्थन करने वाले दलों के विधायकों और निर्दलीय विधायकों को भी उदयपुर रिसॉर्ट पहुंचने के लिए कहा गया है, जहां कांग्रेस ने पिछले महीने चिंतन शिविर आयोजित किया था। सियासत के जानकारों ने कहा कि, कांग्रेस राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी के 'अवैध शिकार' के डर से ऐसा कर रही है। कुछ ही समय बाद बिना टालम-टोल कांग्रेस राजस्थान के विधायकों को उदयपुर रिसॉर्ट में स्थानांतरित करेगी।

सब कांग्रेसियों ने विजय चिन्ह दिखाया

सब कांग्रेसियों ने विजय चिन्ह दिखाया

कांग्रेस विधायकों और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक तस्वीर भी सामने आई है। यह तस्वीर उदयपुर के मीडिया सेंटर में पार्टी के 'नव संकल्प शिविर' के दौरान की है। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए सब कांग्रेसियों ने विजय चिन्ह दिखाया। वहीं, उनके साथ में कांग्रेस नेता रणदीप सुजरेवाला और गोविंद सिंह डोटासरा भी नजर आ रहे हैं।

हम चुनावी समर में उतर चुके हैं, बोले भाजपाध्यक्ष नड्डाहम चुनावी समर में उतर चुके हैं, बोले भाजपाध्यक्ष नड्डा

राज्यसभा चुनाव 10 जून को

राज्यसभा चुनाव 10 जून को

बता दें कि, राज्यसभा चुनाव इसी महीने यानी कि 10 जून को होने वाले हैं। राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है और उसके विधायकों की संख्या ज्यादा होने के कारण राज्यसभा की सीटें भी ज्यादा कब्जाने की संभावना है, हालांकि, चुनाव में यदि कोई विधायक दूसरे दल का समर्थन कर देगा तो कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ेगा, इसी तरह के 'अवैध शिकार' के डर से कांग्रेस ने राजस्थान के अपने विधायकों को उदयपुर के एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। पार्टी विधायकों को वीकेंड से पहले उदयपुर पहुंचने को कहा गया है।

English summary
Rajya Sabha elections: Congress to shift Rajasthan MLAs to Udaipur resort, Fearing of 'poaching'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X