राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजसमंद मर्डर: नाबालिग भतीजे से बनवाया था हत्या का वीडियो, पत्नी बोली- मेरा पति पागल

Google Oneindia News

Recommended Video

Rajasthan hacking: हत्या करते वक़्त आरोपी का नाबालिग भतीजा कर रहा था वीडियो रिकॉर्डिंग |वनइंडियाहिंदी

नई दिल्ली। राजस्थान के राजसमंद में एक मुस्लिम युवक की सनसीनखेज हत्या करने वाले शंभुलाल रैगर के घर पर कल से सन्नाटा परा हुआ है। शंभुलाल की पत्नी, सीता रैगर घर के एक कोने में दुबकी हुई बैठी हैं। शंभुलाल ने ऐसा क्यों किया सीता के पास इसका कोई जवाब नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सीता रैगर ने बताया, 'मुझे नहीं बताया मेरे पति ने ऐसा क्यों किया। मेरे पति के पास कोई नौकरी नहीं हैं। ज्यादातर समय वो गांजा पीकर इधर उधर घूमते रहते हैं। लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि वो किसी की हत्या कर सकते हैं।'

14 वर्षीय भतीजे ने बनाया वीडियो

14 वर्षीय भतीजे ने बनाया वीडियो

शंभुलाल रैगर ने पश्चिम बंगाल से राजस्थान काम करने आए एक मुस्लिम मजदूर, अफराजुल की बेरहमी से हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया था। अफराजुल, पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला था। राजस्थान पुलिस के मुताबिक शंभुलाल जिस वक्त अफारजुल की हत्या कर रहा था, उसका 14 वर्षीय नाबालिग भतीजा उस हत्या का वीडियो बना रहा था। वीडियो में शंभुलाल अफराजुल को 'लव जिहाद' करने वाला शख्स बता रहा था।

'मानसिक रुप से बीमार है मेरा पति'

'मानसिक रुप से बीमार है मेरा पति'

हत्या के बाद से ही अपने भतीजे और 12 वर्षीय बेटी के साथ फरार शंभुलाल को गुरुवार शाम में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शंभुलाल केलवा में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था। पुलिस ने शंभुलाल के नाबालिग भतीजे को भी हिरासत में लिया है। तीन बेटों के पिता शंभुलाल की पत्नी सीता ने बताया कि उसके पति पागल है और उसका दिमामी इलाज चल रहा है। वो बुधवार को घर से निकला था उसके बाद से उसके बारे में कुछ भी नहीं पता है।

मार्बल का बिजनेस करता था शंभुलाल

मार्बल का बिजनेस करता था शंभुलाल

वहीं आईजी श्रीवास्तव ने शुरूआती जांच के आधार पर शंभुलाल की पत्नी के दावों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'पुलिस को अभी तक ऐसा कोई कारण नहीं है जिसके आधार पर यह माना जाए कि शंभुलाल मानसिक रुप से बीमार है। शंभुलाल देखने में गांजे का आदी भी नहीं लगता है। सिर्फ एक साल पहले तक वो सफलापूर्वक मार्बल का बिजनेस करता था।' आईजी श्रीवास्तव ने बताया, 'हमने शंभुलाल के साथ उसके भतीजे को भी हिरासत मे लिया। हत्या के समय उसका भतीजा वहीं मौजूद था और उसी ने इसका वीडियो बनाया था।'

ये भी पढ़ें- Airtel ने 349 और 549 रुपये के प्लान में किए बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा 4G डाटाये भी पढ़ें- Airtel ने 349 और 549 रुपये के प्लान में किए बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा 4G डाटा

English summary
Rajsamand murder: As accused killed and burnt, his teen nephew filmed hate-murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X