राजस्थान सरकार ने महिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 117 करोड़ रू व्यय प्रस्ताव को दी स्वीकृति
जयपुर, 26 जून। राजस्थान सरकार चिकित्सा सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है और इसी क्रम में उसने जयपुर स्थित महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुल 117 करोड़ रूपये व्यय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस बारे में सीएम अशोक गहलोत की ओर से ट्वीट किया गया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ अहम निर्णय लिए जा रहे है। इसी दिशा में अब जयपुर स्थित महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट में भी सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुल 117 करोड़ रूपये व्यय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।'
राजस्थान युवा बोर्ड ने किया राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर बनाने का फैसला
उन्होंने आगे लिखा कि ' इस स्वीकृति से महिला चिकित्सालय में लगभग 85.57 करोड़ रूपये लागत से 500 बैड का आईपीडी टावर और 21.43 करोड़ रूपये लागत से 100 कमरों का नवीन स्नातकोत्तर छात्रावास का निर्माण होगा। यहां करीब 10 करोड़ रूपये के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे।'
इसी के साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि 'अतिरिक्त बजट प्रावधान के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इमरजेंसी कोविड रेस्पांस पैकेज (ECRP)-2 में स्वीकृत राशि का उपयोग किए जाने की भी स्वीकृति दी है। बजट 2022-23 में महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की थी।'
इस स्वीकृति से महिला चिकित्सालय में लगभग 85.57 करोड़ रूपये लागत से 500 बैड का आईपीडी टावर और 21.43 करोड़ रूपये लागत से 100 कमरों का नवीन स्नातकोत्तर छात्रावास का निर्माण होगा। यहां करीब 10 करोड़ रूपये के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 26, 2022