Rajasthan government: 9वीं से 12वीं तक छात्राओं को मिलेगी RTE के तहत फ्री शिक्षा
जयपुर, 12 अगस्त। गहलोत सरकार लगातार लड़कियों के विकास के लिए काम कर रही है। इसी के तहत अब उसने बड़ा कदम उठाया है। उसने RTE के तहत पढ़ने वाली कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं की शिक्षा को फ्री कर दिया है। उसने इसके लिए इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना प्रारंभ की है।

आपको बता दें कि गहलोत सरकार लगातार शिक्षा के विकास के लिए काम कर रही है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने 8 लाख रुपए वार्षिक आय से कम आय वाले छात्रों को फ्री कोचिंग देने का ऐलान किया था।मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत सत्र 2022-23 के लिए छात्रों को कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इस स्कीम के जरिए 15000 छात्रों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। इस बारे में पूरी जानकारी www.jankalyan.rajasthan.gov.in पर मौजूद है।
मुफ्त साइकिलें देने का ऐलान
तो वहीं इससे पहले उसने कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को मुफ्त साइकिलें देने का ऐलान किया था, जिससे किसी भी बच्ची की पढ़ाई स्कूल से घर से ज्यादा दूरी होने की वजह से ना छूटे। सरकार ने कहा है कि 5800 छात्राओं को इस योजना के तहत साइकिल दी जाएगी।
चार विकास कार्यों का शिलान्यास
यही नहीं सीएम गहलोत ने 9 अगस्त को उदयपुर जिले के भींडर में 22 करोड़ 23 लाख रूपये के चार विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। यहां महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) वल्लभनगर में बालकों एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसका निर्माण 8.83 करोड़ की लागत से होगा।
उदयपुर के भींडर में श्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत राजकीय कन्या महाविद्यालय भींडर, राजकीय महाविद्यालय कुरावड़ और वल्लभनगर में छात्रावास के शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। इस दौरान AICC महासचिव, राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन और PCC अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा साथ रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 9, 2022
2/2 pic.twitter.com/vWKRQtWzJb