'एक गुमनाम व्यक्ति से FIR करवाकर जबरन घोटाले में जोड़ा गया राबर्ट वाड्रा का नाम'
जयपुर। राबर्ट वाड्रा का नाम जमीन घोटाले में आने और उस मामले में हुई एफआईआर के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोडी है। जयपुर पहुंचे हुड्डा ने कहा कि राबर्ट वाड्रा का नाम जानबूझ कर इसमें घसीटा गया है। एक गुमनाम आदमी से एफआईआर करवाई गई ताकि मामला चर्चाओं में आ जाए। हुड्डा रॉफेल पर भी खुलकर बोले। उन्होंने दो टूक कहा कि यह 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है।

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राफेल डील काफी बड़ा घोटाला है, उन्होंने इसकी जांच की मांग की। हुड्डा यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पूजीपति को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर में मनचाही शर्तें रखी गईं। कहा कि केंद्र सरकार को राफेल डील का सच जनता के सामने रखना चाहिए और जांच के लिए जेपीसी गठित कर देनी चाहिए।
उन्होंने बोलते कहा कि उनके कार्यकाल में हरियाणा में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है और एक इंच जमीन की खरीद में भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वे दस साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कोई भी काम राजनीतिक प्रतिशोध के चलते नहीं किया। हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनते ही राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम होने लगा। खट्टर सरकार ने जमीन घोटाले को लेकर एक जांच आयोग बनाया। आयोग की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही गुरुग्राम जमीन घोटाले को लेकर एक निजी व्यक्ति से एफआईआर दर्ज करवा कर राबर्ट वाड्रा का नाम जुड़वा दिया गया।
राफेल को लेकर देशभर में होगा आंदोलन
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी पत्रकारों से कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार विमान की तकनीक भले ही उजागर न करे, लेकिन कीमत तो सार्वजनिक कर ही सकती है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस देशभर में राफेल डील में हुए घोटाले को लेकर जनता के बीच जाएगी। इसकी खरीद में हुए घाटालों को लेकर कांग्रेस जल्द ही पूरे देश में आंदोलन खड़ा करेगी। इस दौरान केंद्र से जवाब और हिसाब दोनों मांगा जाएगा।
अधिक राजस्थान समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!