राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाबा को जेल में छोड़ उदयपुर के इस शॉपिंग मॉल में आई थी हनीप्रीत

Google Oneindia News

उदयपुर। डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम के जेल जाने के बाद पुलिस बाबा की कथित बेटी हनीप्रीत की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि हनीप्रीत लगातार गायब चल रही थी। पुलिस के मुताबिक पिछले सोमवार को हनीप्रीत की लोकेशन पुलिस को उदयपुर में मिली थी, लेकिन जब तक उसके पास पहुंचती वह वहां से भी फरार हो गई। लेकिन पुलिस हरियाणा पुलिस और उदयपुर की स्पेशल टीम ने यहां उदयपुर के सेक्टर-14 नाकोड़ा नगर में रहने वाले प्रदीप गोयल को गिरफ्तार कियाा है। प्रदीप ने पुलिस को बताया है कि राम रहीम को जेल में छोड़ने के बाद वो यहां आ गई थी। कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद हनीप्रीत नेपाल चली गई।

honeypreet

 दंगे के बाद हनीप्रीत की बाड़मेर में लोकेशन मिली थी

दंगे के बाद हनीप्रीत की बाड़मेर में लोकेशन मिली थी

अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो नेपाल कैसे और किसके साथ गई और उसके मददगार कौन लोग हैं। प्रदीप ने बताया कि पिछले सोमवार को वह उदयपुर आई थी और सेलिब्रेशन मॉल भी गई थी। उदयपुर के बाद झाड़ोल और कोटड़ा में बने आश्रम में गई। राम रहीम से जुड़े कुछ लोगों से मुलाकात करने की भी बात सामने आई है। दंगे के बाद हनीप्रीत की बाड़मेर में लोकेशन मिली थी। हनीप्रीत को भनक लग गई थी उसकी तलाश में उदयपुर पुलिस आने वाली है। इसी कारण वह यहां से नेपाल चली गई। वहां भी उसके अनुयायी हैं। हरियाणा पुलिस को उसकी लोकेशन सेलिब्रेशन मॉल की मिली थी।

Recommended Video

Honeypreet यहाँ छुपी हुई हैं, जल्द होगी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
कौन है प्रदीप

कौन है प्रदीप

प्रदीप मूल रूप से हरियाणा का ही रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से उदयपुर में रह रहा था। प्रदीप गोयल चार साल पहले हरियाणा से उदयपुर अाया था और अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ यहां रहता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह उदयपुर में ट्रांसपोर्ट का काम करने के साथ यहां डेरा के लिए लोगों को जोड़ने का काम भी करता था। हरियाणा पुलिस ने प्रदीप के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है जिसमें राम रहीम और हनीप्रीत से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

25-25 हजार रुपये देकर लोगों को भेजा था

25-25 हजार रुपये देकर लोगों को भेजा था

पूछताछ में प्रदीप ने पुलिस को बताया कि सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय से पंचकूला में भीड़ इकट्ठा करने का टारगेट मिला था। भीड़ जुटाने के लिए प्रदीप ने लोगों को 25-25 हजार रुपये देने का लालच दिया और उन्हें बस में भरकर उदयपुर से पंचकूला लेकर गया था। हनीप्रीत पर बाबा को भगाने और दंगा भड़काने की साजिश में शामिल होने का आरोप है। आपको बता दें कि राम रहीम ने अपने डेरे में एक खास जगह बनाई थी, जहां वो रात में पार्टियां करता था, जिसमें सिर्फ लड़कियों को बुलाया जाता था। यहां वो लड़कियों के साथ डांस करता था और उन लड़कियों को तलाश करता था, जो वर्जिन हों।

Comments
English summary
police tracing honeypreet last location in udaipur celebration shopping mall
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X