राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में झूठी निकली बेटे की ये बात, पुलिस ने किया खुलासा!

Google Oneindia News

जयपुर। भीड़ हिंसा के शिकार कथित गौ तस्कर पहलू खान प्रकरण के गवाहों पर फायरिंग और हमले का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला है। इस मामले के गवाहों में पहलू खान के बेटे भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग व हमले के कोई सबूत नहीं मिले हैं। घटना को लेकर न कोई परिस्थितिजन्य साक्ष्य और न ही कोई चश्मदीद गवाह मिला है। साथ ही हाईवे पर ऐसा कोई भी संदिग्ध वाहन सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आया, जैसा शिकायतकर्ताओं ने बताया था।

jaipur amid pehlu khan case firing on witness found false in probe

बहरोड़ पुलिस का कहना है कि पहलू खान मामले के गवाहों व मेव समाज द्वारा शनिवार को फायरिंग व हमले की शिकायत जांच में झूठी निकली है। गौरतलब है कि गत शनिवार को पहलू खान मामले के गवाह, समाजिक कार्यकर्ता व मेव समाज के लोग अलवर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे कि वे अलवर के बहरोड़ की अदालत में गवाही देने जा रहे थे। बहरोड़ से करीब 8-9 किलोमीटर पहले काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठे कुछ बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रुकवाई और फायरिंग की। वाहन पर नम्बर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने मामले के चार गवाहों पर ही हमला किया। शिकायत में कहा कि बदमाश नीमराना से ही पीछा कर रहे थे। फायरिंग करते हुए गाड़ी बहरोड़ की तरफ चली गई।

jaipur amid pehlu khan case firing on witness found false in probe

मेव समाज के लोगों ने गवाहों को जान का खतरा बताते हुए अलवर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह से मांग की थी कि मामले की सुनवाई बहरोड़ अदालत की जगह अलवर की अदालत में स्थानांतरित कर दी जाए। गौरतलब है कि पहलू केस में गवाहों के शनिवार से बयान शुरू होने थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गवाही रोकने के लिए यह हमला हुआ है। पिछले वर्ष पहलू खान पर गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए अलवर के नजदीक हाईवे पर मारपीट हुई थी। मॉब लिंचिंग कि इस घटना में उसकी जान चली गई थी।

<strong>यूपी: बस में अश्लील गाने बजाने से मना करने पर महिला पुलिस के साथ रेप की कोशिश</strong>यूपी: बस में अश्लील गाने बजाने से मना करने पर महिला पुलिस के साथ रेप की कोशिश

Comments
English summary
jaipur amid pehlu khan case firing on witness found false in probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X