राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राम रहीम के जेल जाने के बाद इस घर में रुकी थी हनीप्रीत, रोती रही रात भर बाबा की लाडली

Google Oneindia News

श्री गंगानगर। डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम की तथाकथित बेटी हनीप्रीत की तलाश में गुरुवार को श्री गंगानगर गई हरियाणा पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। लेकिन पुलिस कई अहम सुराग लेकर वापस लौटी। जिनके आधार पर पुलिस फिर से हनीप्रीत की तलाश शुरू करेगी। एसआईटी ने राम रहीम के परिवारों वालों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। इस पूछताठ के मुताबिक बाबा के जेल जाने के बाद हनीप्रीत हनुमानगढ़ जंक्शन में अपने भाई के ससुराल में रुकी थी। लेकिन इस बात की किसी भनक तक नहीं लगी।

honeypreet

ना तो खाना खाया और ना ही रात भर सोई

ना तो खाना खाया और ना ही रात भर सोई

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को राम रहीम के रिश्तेदार मदन बाघला के घर पहुंचकर पूछताछ भी की है। मदन बाघला ने हनीप्रीत के यहां रुकने की पुष्टि की है। बाघला का कहना है कि 28 अगस्त की रात को हनीप्रीत उनके घर पर रुकी थी और अगले दिन सुबह चली गई। उस रात हनीप्रीत ना तो खाना खाया और ना ही रात भर सोई। वह यहां पर रोती रही और घर से जाते समय भी रो रही थी। गुरुवार को एसआईटी की पूछताछ के बाद पंचकूला पुलिस ने डेरामुखी की मां नसीब कौर, पत्नी हरजीत कौर, बेटे जसमीत और उसकी पत्नी को नोटिस जारी कर पंचकूला में पूछताछ के लिए बुलाया है।

राम रहीम से जुड़े 1700 लोगों के मोबाइल ट्रेस

राम रहीम से जुड़े 1700 लोगों के मोबाइल ट्रेस

पंचकूला पुलिस ऐसे 1700 मोबाइल नंबर को ट्रैस कर चुकी है। जो कहीं कहीं किसी किसी रूप से बाबा से जुड़े हुए। उधर, हरियाणा पुलिस ने कैथल का जिला प्रधान खैराती लाल गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। 25 अगस्त से तीन दिन पहले ही कैथल के डेरा सच्चा सौदा जिला प्रधान खैराती लाल पंचकूला पहुंच गया था। हरियाणा पुलिस के राडार पर आने के डर से श्रीगंगानगर शहर में कई डेरा प्रेमियों ने अपने मोबाइल नंबर तक बदल लिए हैं। वहीं कई डेरा प्रेमी शहर से भूमिगत हो गए हैं।

गुरुसर मोडिया मुख्य डेरा है

गुरुसर मोडिया मुख्य डेरा है

गौरतलब है कि गुरुसर मोडिया में दुष्कर्म मामले के दोषी राम रहीम का जन्म हुआ था। हां उसका मुख्य डेरा है। तीन शिक्षण संस्थाएं हैं और एक अस्पताल भी है। राम रहीम की मां नसीब कौर, पत्नी और बेटा जसमीत इंसा भी फिलहाल गुरुसर मोडिया में ही हैं। हनीप्रीत 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम के साथ हैलीकॉप्टर में देखी गई थी। वह डेरामुखी के साथ पंचकूला से रोहतक की सुनारिया जेल गई थी और उसके बाद से ही वह गायब है।

English summary
Honeypreet spent one nights in Hanumangarh after Dera chief ram rahim was sent to jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X