राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेहद खतरनाक बोलर है 13 साल की डिंपल कंवर, अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों कर देती है क्लीन बोल्ड

Google Oneindia News

Sikar news in Hindi, सीकर। राजस्थान के सीकर के गांव धीरजपुरा की 13 वर्षीय खिलाड़ी डिंपल कंवर क्रिकेट में न केवल राज्य की अंडर 16 और अंडर 19 टीम में एक साथ चुनी गई है, बल्कि बैडमिंटन-कराटे जैसे खेलों की स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुकी है। अपनी सधी गेंदबाजी के साथ क्रिकेट के पिच पर अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को छकाने वाली डिंपल कंवर ने खेल की दुनिया का अनूठा कीर्तिमान स्थापित कर खेल पंडितों को चौंका दिया है।

dimple kanwar sikar is dangerous bowler in under 16 team

बता दें कि डिंपल एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिसका चयन राज्य स्तरीय अंडर-13 और अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए एक साथ हुआ है। ऐसे में छोटे से गांव की यह छोटी सी खिलाड़ी अब क्रिकेट मैदान में अपनी गेंदबाजी से विरोधियों के स्टंप उखाड़ने के साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए रन बटौरते भी नजर आएंगी।

<strong>4 राजपूत भाइयों ने 2 दलित बेटियों की धूमधाम से करवाई शादी, पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया</strong>4 राजपूत भाइयों ने 2 दलित बेटियों की धूमधाम से करवाई शादी, पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया

क्रिकेट में कॅरियर देख रही डिंपल ने इसके लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना संजोने वाली डिंपल इसके लिए सीकर की आरआर एकेडमी में रोजाना छह घंटे पसीना बहा रही है। हाल ही आइपीएल मैच के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेले गए एक मुकाबले में क्रिकेटर एमएस धोनी के प्रयास से मिले मैच टॉस के अवसर को यादगार लम्हा बताने वाली डिंपल भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहकर देश को वर्ल्ड कप दिलाने को अपना स्वर्णिम स्वप्न बताती है।

बैडमिंटन में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए

डिंपल को क्रिकेट में ही महारथ हासिल नहीं है। वह प्रदेश की वो पहली महिला खिलाड़ी है, जिसने क्रिकेट के साथ कराटे और बैडमिंटन में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इतनी कम उम्र में ही डिंपल बैडमिंटन और कराटे की स्टेट और नेशनल स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। हालांकि, उसका मुख्य खेल अब भी क्रिकेट ही है। लेकिन, फिर भी वह बैडमिंटन और कराटे का अभ्यास करना नहीं भूलती। डिंपल के क्रिकेट कोच संदीप सैनी का कहना है कि डिंपल एकेडमी की सबसे होनहार हरफनमौला खिलाड़ी है, जिसकी मेहनत और लगन का कोई सानी नहीं है।

Comments
English summary
dimple kanwar sikar is dangerous bowler in under 16 team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X